छात्राओं को बांटने आई सायकिले हो रही कबाड़,दो सालों से नहीं बटी सायकिलें

बालाघाट. शासन की ओर से दूरी से आने वाली छात्राओं को शासन द्वारा, सायकिल प्रदाय की जाती है, जिनके लिए शासन द्वारा छात्राओं को बांटने के लिए भेजी गई थी, लेकिन वह छात्राओं को नहीं बांटी गई, जिसके कारण रखे-रखे खराब होकर कबाड़ में तब्दील हो गई है.

बताया जाता है कि दो सालों से छात्राओं को मिलने वाली सायकिलंे छात्राओं को नहीं बांटे जाने से सायकिले पड़े-पड़े कबाड़ हो गई है.   जिसका कारण कोविड को बताया जा रहा है, लगभग 200 सायकिलें, डाईट शाला के एक रूम में डंप कर रखी गई है. जो हवा, पानी से खराब हो रही है, वहीं उनकी देखरेख नहीं होने से पुर्जे भी खराब हो रहे है.   चर्चा में बीआरसी नरेंद्र राणा ने बताया कि बीते 2 वर्ष पूर्व से कोविड के दौरान साईकल का वितरण नही किया गया. जिससे लगभग 200 साईकल अभी रखी हुई है. साईकल का जनशिक्षा केन्द्र के अंतर्गत वितरण होना है, लेकिन अभी शासन का आदेश न आने वजह से वितरंड का कार्य अभी रोक दिया गया है. जैसे ही शासन का आदेश मिलेगा पुनः साइकिल को रिपेयर कराकर उसका वितरण किया जावेगा.


Web Title : BICYCLES COMING TO DISTRIBUTE TO THE GIRL STUDENTS ARE GETTING JUNK, NO BICYCLES FOR TWO YEARS