कांग्रेस के बड़े नेताओ ने पुत्र मोह में गिरा दी सरकार-जायसवाल, विधायक ने बेनी में किया नल-जल योजना का भूमिपूजन

वारासिवनी. जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बेनी में 1 करोड़ 19 लाख 24 हजार रूपये की लागत से बनने नवीन नल-जल योजना का भूमिपुजन खनिज विकास निगम अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक प्रदीप जायसवाल द्वारा विधी विधान के साथ किया गया. इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष चिंतामन नगपुरे, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोकुलप्रसाद गौतम, जिला पंचायत सदस्य सेवकराम सुलाखे, पूर्व सरपंच जीवनलाल धुवारे, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि भागवतदास पात्रे, पूर्व जनपद सदस्य सुरेश मात्रे, अध्यक्ष मार्केटिंग सोसायटी किशोर पाराशर, पूर्व सरपंच लालचंद मात्रे, पूर्व अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति ठुंनीलाल मात्रे, जनपद सदस्य श्रीमती निर्जला पंचेश्वर, सरपंच तिलकचंद नागेश्वर, दाऊद मंसूरी, तेजराम नगपुरे, मोनू लिमजे, मिलिंद नगपुरे, सम्भीर सुलाखे, सहित ग्रामीणजन मौजूद थे.

इस मौके पर विधायक प्रदीप जायसवाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने मेरी टिकट काट दी. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहते बालाघाट जिले में 4-5 सीटे कांग्रेस जीत कर आती थी. वारासिवनी क्षेत्र में हमेषा ही नगर पालिका अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष, मंडी अध्यक्ष हमेषा ही कांग्रेस जीतती थी. मगर उसके बावजूद भी कांग्रेस ने मेरी टिकट काट दी और बहार से आये व्यक्ति को टिकट दे दी थी. जिसके बाद मुझे मेरी क्षेत्र की जनता ने मुझे चंदा दिया और मुझे चुनाव लड़ाया और मुझे जिताया भी. मुझे जिस कांग्रेस ने अपने दरवाजे से बाहर का रास्ता दिखाया था. उसके बाद भी मैंने कांग्रेस सरकार को समर्थन दिया. मगर कांग्रेस के कुछ बड़े नेताओं ने अपने लड़को को प्रदेश का मुखिया बनाने के चक्कर मंे सरकार गिरा दी. जिसके बाद लगातार परिस्थितियां बदलती जा रही थी. इसलिए मैंने नई सरकार को समर्थन दिया है, ताकि क्षेत्र मे विकास की गति निरंतर बढ़ती रहे. 2021 में नये साल में प्रवेश करते ही विकास की गति को बढाकर नई सरकार के माध्यम से क्षेत्र में विकास कार्य करवाने का प्रयास किया जायेगा. नल-जल योजना के माध्यम से अब माताओ-बहनों को हैंडपंप एवं नलकूप में नही जाना होंगा. निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद घर-घर नल कनेक्शन होंगे. जिससे शुद्ध पेयजल प्राप्त होगा और पर्याप्त मात्रा मे पानी उपलब्ध हो सकेंगा.

कार्यक्रम के दौरान ग्राम बेनी के ग्रामीणों ने कबीर कुटी भवन की बाउंड्रीवाल, बेनी से पाचेटोला रोड, साकडी से डोंगरमाली के बीच बरसात में भर जाने वाले नाले के कारण छात्र, छात्राएं डोगरमाली स्कूल नही जा पाते, इसलिए ग्राम बेनी में हायर सेकंडरी स्कूल एवं बेनी चौक में एक सामुदायिक भवन बनाने की मांग की गई. जिसके बाद विधायक ने सभी कामो को जल्द करवाने का आस्वाशन दिया गया.


Web Title : BIG CONGRESS LEADERS DROP INTO SONS INFATUATION GOVERNMENT JAISWAL, MLA IN BENI, BHOJAN PUJA OF TAP WATER SCHEME