डंपर की टक्कर से बाईक सवार की मौत

कटंगी. कटंगी-सिवनी मुख्य सड़क मार्ग पर अंबामांई के पास तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से चपेट में आये मोटरसाईकिल चालक सिवनी जिले के गंगेरूआ निवासी विष्णु पिता अंतराम मंडलवार की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा मंगलवार की शाम करीब साढ़े 4 बजे के आस-पास का है. मामले में पुलिस ने डंपर को बरामद कर थाना परिसर में खड़ा कर दिया है. वहीं चालक और परिचालक दोनों फरार है.

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार डंपर क्रमांक एमएच 40 बीएल 5082 ने मोटरसाईकिल क्रमांक एमपी 50 एमसी 521 को जबरदस्त टक्कर मार दी. जिसके बाद डंपर चालक और परिचालक दोनों मौके से फरार हो गये. वहीं बाईक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

मिली जानकारी अनुसार डंपर चालक गिट्टी लेकर सिवनी की तरफ से कटंगी की ओर आ रहा था, वहीं बाईक चालक कटंगी से अपने घर गंगेरूआ जा रहा था. इसी बीच अंबामांई के पास मोड़ पर तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी. जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई. सड़क हादसे की जानकारी मिलने पर कटंगी पुलिस मौके पर पहुंची. जिसने शव बरामद कर पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पीएम के लिए सरकारी अस्पताल कटंगी लाया गया है. शाम होने की वजह से पीएम नहीं हो पाया है. मृतक युवक का बुधवार को पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा.


Web Title : BIKE RIDER KILLED IN DUMPER COLLISION