कोसमी में फांसी पर लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

बालाघाट. मुख्यालय से लगी ग्राम पंचायत कोसमी में 35 वर्षीय देवलाल पिता लखन उपवंशी ने घर के अपने कमरे में पंखे से वायर बांधकर फांसी लगा ली. हालांकि देवलाल ने फांसी कब, क्यो लगाई, यह जांच का विषय है, लेकिन रात में उसे फांसी पर लटका देखा गया. जिसके बाद परिजनो ने इसकी सूचना ग्रामीण पुलिस को दी.  घटनास्थल पहुंचे ग्रामीण पुलिस एएसआई श्री भिमटे और पुलिस बल ने शव को बरामद कर उसे पीएम के लिए भिजवाया है. देवलाल के आत्म्हत्या करने की वजह साफ नहीं हो सकी है. बताया जाता है कि  कारपेंटर का काम करने वाले देवलाल, की पत्नी और दो बच्चे मायके गये थे. वहीं पत्नी से विवाद के बाद देवलाल के फांसी लगाने की बात कही जा रही है. हालांकि ग्रामीण थाना एएसआई श्री भीमटे ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने शव बरामद कर उसका पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. देवलाल घर में अकेला था. जिसने घर के कमरे में पंखे से वायर का फांस बनाकर फांसी लगा ली. जिसकी फौत हो गई है. मामले की जांच और बयानो के बाद ही देवलाल के आत्मघाती कदम उठाये जाने को लेकर कुछ कहा जा सकता है.  फिलहाल घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, परिजन, स्तब्ध है कि आखिर देवलाल ने ऐसा कदम क्यांे उठाया. वहीं कोसमी में लगातार फांसी लगाने की घटनाये बढ़ रही है. जिसने भी ग्रामीणों को चिंता में डाल दिया है.


Web Title : BODY FOUND HANGING IN KOSMI, POLICE INVESTIGATING