बसों की जांच: 05 बसें जप्त, 8 हजार रुपये का वसुला चालान

बालाघाट. जिला परिवहन अधिकारी अनिमेष गढ़पाल ने आज 20 फरवरी को बालाघाट बस स्टेंड सहित जिले के विभिन्न स्थानों पर यात्री बसों की आकस्मिक जांच की. जांच के दौरान यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर यात्री बसों से 08 हजार रुपये का चालान का काटा गया है. जांच के दौरान क्षमता से अधिक यात्रियों के पाये जाने पर 04 बसों को जप्त कर परिवहन कार्यालय में एवं एक बस को जप्त कर यातायात थाने में खड़ा कराया गया है. जप्त बसों के परमिट भी जप्त कर लिये गये है. बस स्टेंड में बसों की जांच के दौरान बस क्रमांक एमपी-04-एचबी-9291 में आपात कालीन द्वार नहीं होने, बस में अग्निशामक यंत्र नहीं होने एवं अन्य कमियों के चलते उसका फिटनेस निरस्त कर दिया गया है.

परिवहन अधिकारी गढ़पाल ने बताया कि यात्री बसों की जांच के दौरान बस में आपातकालीन दरवाजा नहीं होने, बस में प्राथमिक उपचार बाक्स नहीं होने, क्षमता से अधिक यात्री होने एवं किराया सूची चस्पा नहीं होने के कारण चालान की कार्यवाही की गई है और 08 हजार रुपये का चालान काटा गया है. परिवहन अधिकारी गढ़पाल ने जिले के यात्री बस संचालकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करते हुए बसों का संचालन करें. जांच के दौरान नियमों का पालन करना नहीं पाया जाएगा तो जुर्माने की कार्यवाही की जायेगी. वाहनों की जांच की यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी.  


Web Title : BUSES CHECKED: 05 BUSES, RS 8,000 VASULA CHALLAN