एससी-एसटी वर्ग के लिए बिजनेस अवेयरनेस वर्कशॉप आज, डिक्की के अध्यक्ष डॉ. अनिल सिरवैया होंगे शामिल

बालाघाट. दलित इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (डिक्की) के अध्यक्ष डॉ अनिल सिरवैया आज बालाघाट में एससी-एसटी वर्ग के लिए बिजनेस अवसरों पर चर्चा करेंगे. यह चर्चा सुजान धर्मशाला में आयोजित की जा रही बिजनेस लीडरशिप डेवलेपमेंट एंड अवेयरनेस वर्कशॉप के दौरान होगी.  बालाघाट में डिक्की के सदस्य आरके बहाने, लक्ष्मी खोबरागड़े और सिद्धार्थ बंसोड़ ने बताया कि इस वर्कशॉप में मॉयल, डीआईसी और एससी-एसटी हब के अधिकारी शामिल होंगे. इसके अलावा, मॉयल के सीनियर ऑफिसर्स मॉयल में लगने वाले प्रोडक्ट और उनकी खरीदी की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देंगे. एससी एसटी हब, एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार के अधिकारी एससी एसटी उद्यमियों और युवाओं को मिलने वाले विशेष लाभों और सहायता की जानकारी देंगे.

डिक्की ने एससी एसटी युवाओं और उद्यमियों को आसान ऋण उपलब्ध कराने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया तथा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से विशेष एमओयू किए हैं. बैंक के अधिकारी भी इस वर्कशॉप में शामिल होंगे. डिक्की भारत में एससी- एसटी वर्ग के उद्यमियों, उद्योगपतियों, कारोबारियों की शीर्ष संस्था है. डिक्की मध्यप्रदेश सरकार और भारत सरकार के साथ मिलकर एससी-एसटी वर्ग में उद्यमिता विकास और रोजगार सृजन के लिए कार्य कर रही है. डिक्की का उद्देश्य एससी-एसटी वर्ग के युवाओं को नौकरी मांगने की बजाए नौकरी देने वाला बनाना है.  इस वर्कशॉप का उद्देश्य एससी-एसटी वर्ग के युवाओं को उद्यमिता की दिशा में प्रेरित करना और उन्हें आवश्यक जानकारी तथा प्रशिक्षण प्रदान करना है.


Web Title : BUSINESS AWARENESS WORKSHOP FOR SC ST CATEGORY TODAY, DICCI PRESIDENT DR. ANIL SIRAVAYA TO ATTEND