अधर में सीसी सड़क निर्माण, हो रही घटनाएं

परसवाड़ा. मुख्यालय परसवाड़ा के बीजाटोला से ग्राम चांगोटोला तक 22 किलोमीटर सीसी सड़क निर्माण अधूरा पड़ा है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं. जिससे आवागमन जान का जोखिम बन गया है. ज्ञात हो कि ग्राम बीजाटोला से चांगोटोला लगभग 200 मीटर की सीसी सड़क का निर्माण किया जाना शेष है, जिसमें ऊपरी परत हटाकर औपचारिकता निभाते हुए बिना सड़क की ठीक से खुदाई कर बजरी (चूरी) डाल दी गई है. जिसकी वजह से इस राह से आवागमन करने वाले राहगीर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं.

ग्रामीणों का कहना है की चूरी की वजह से आए दिन कोई ना कोई इस सड़क पर चोटिल हो ही रहा है.   ग्रामीणों का यह भी आरोप है सीसी सड़क के निर्माण के लिए जिस तरह सड़क की खुदाई की जाती है उस तरह से खुदाई ना करते हुए औपचारिकता पूरी कर निर्माण एजेंसी द्वारा सड़क के ऊपरी परत को हटाकर उसमें अब तक केवल बजरी (चूरी) डालते हुए निर्माण कार्य महिने भर से अधूरे में ऐसे ही छोड़ दिया गया है. जिससे यहां पर आवागमन करने वाले ग्रामीणों को भारी मानसिक परेशानियों का सामना  करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने शीघ्र ही सड़क निर्माण को पूर्ण कराए जाने की मांग की है.  

सड़क निर्माण में की जा रही मापदंडों की अनदेखी से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि सालों बाद सड़क का निर्माण किया जा रहा है. जिसमें केवल औपचारिकता ही निभाई जा रही है. इस राह पर ग्राम डोंगरिया में धान कैप का निर्माण भी किया गया है जिसमें 40-40 टन के भारी माल वाहक वाहन गुजरते हैं. बावजूद इसके इस सड़क के निर्माण में मापदंडों की अनदेखी की जा रही है. यदि सड़क का निर्माण ठीक तरह से नहीं किया गया तो वह कुछ ही समय में उखड़ जाएगी. ग्रामीणों की मांग है कि ग्राम बीजाटोला से डोंगरिया कैप तक की पूरी सड़क का निर्माण 40 टन की क्षमता और भारी माल वाहकों की क्षमता के अनुपात में बनाया जाए, ताकि आवागमन सड़क मजबूत बन सके.


Web Title : CC ROAD CONSTRUCTION IN LIMBO, INCIDENTS HAPPENING