जिले के 4 आईटीआई प्रशिणार्थियों को सीएम ने भोपाल में किया सम्मानित

बालाघाट. 1 7 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती पर निर्माण एवं सृजन के देवता भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाई गई. इस दौरान पूरे जिले में विश्वकर्मा जयंती का आयोजन जगह-जगह किया गया. ऐसी मान्यता है कि भगवान विश्वकर्मा, सृष्टि के रचयिता ब्रह्मा जी के सातवें पुत्र के रूप में जन्‍म लिया था. भगवान विश्वकर्मा, सृष्टि के पहले इंजीनियर थे. इसी पावन अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने अखिल भारतीय व्यावसायिक परिक्षा जुलाई-2023 में अपने-अपने ट्रेड में राज्यस्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वालो जिले की बालाघाट आईटीआई के चार प्रशिणार्थियों को भोपाल के रविन्द्र भवन में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया.  

अखिल भारतीय व्यावसायिक परिक्षा जुलाई 2023 में अपने-अपने ट्रेड में राज्यस्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बालाघाट आईटीआई के प्रशिक्षणार्थी कोपा में अभिषेक सोनी, मेसन में सुमित नेती, कारपेंटर में विशाल दमाहे, स्विंग टेक्नलॉजी में सविता लिल्हारे और आईटीआई पालडोंगरी के इलेक्ट्रिशियन ट्रेड के प्रशिक्षणार्थी तुषार दहीकर को सम्मानित किया. इसके लिए सभी ट्रेनी को एकेडमिक ड्रेस पहनाई गई और सीएम चौहान के हाथों नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट, मैडल और मार्कशीट सौंपकर सम्मानित किया गया. ट्रेनियों की इस सफलता में रतनमाला गनवीर (कोपा) अंजुम परवीन (मेसन) उमाशंकर ब्रह्म (कारपेंटर) और सुश्री राखी मोटवानी (स्विंइंग टेक्नोलोजी) ट्रेनर्स का सहयोग रहा. बता दें कि स्विंइंग टेक्नोलोजी की ट्रेनर सुश्री राखी मोटवानी जिले के वरिष्ठ पत्रकार अशोक मोटवानी की बेटी हैं. भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के हस्ते जिले के 4 प्रशिणार्थियों के सम्मानित होने पर बालाघाट और पालडोंगरी आईटीआई परिवार ने प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनायें और बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है.   


Web Title : CM FELICITATES 4 ITI TRAINEES OF THE DISTRICT IN BHOPAL