मुर्गी का विवाद बना जानलेवा, भाई ने बहन के गर्दन में मारी कुल्हाड़ी, अस्पताल में बहन की मौत, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

बालाघाट. जिले के चांगोटोला थाना क्षेत्र के मोहगांव में मुर्गी के विवाद में भाई ने अपनी काका बहन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिसकी बुधवार 22 जनवरी को जिला अस्पताल में मौत हो गई. घटना के बाद से आरोपी फरार है, जिसकी चांगोटोला पुलिस तलाश कर रही है.

घटना बीते मंगलवार की देररात की है, बुधवार को चांगोटोला पुलिस ने एफ. एस. एल. और डॉग स्कॉट टीम के साथ, घटनास्थल का निरीक्षण किया.  

मृतिका की मां दसवनबाई पंद्रे ने बताया कि घटना मंगलवार की रात की है, बेटी फुलवन बाई ने घर की मुर्गी को रात में टोकनी में ढांककर रखा था. जिसे जेठ के लड़के दिलीप पंद्रे ने खोल दिया था. बेटी ने कारण पूछा तो, मेरी तरफ क्यों रखी कहा. जिसके बाद जब बेटी, मुर्गी को टोकने में ढांक रही थी, इसी दौरान जेठ के लड़के दिलीप पंद्रे ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और भाग गया. घटना के बाद देररात महिला को लामता अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसे जिला अस्पताल लाया गया था. जिसकी बुधवार को मौत हो गई. यहां अस्पताल चौकी पुलिस ने चिकित्सकों की टीम से पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

चांगोटोला थाना प्रभारी अविनाश राठौर ने बताया कि मुर्गी को लेकर भाई, बहन में विवाद हुआ था. जिसके बाद भाई ने बहन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और फरार हो गया. बहन की जिला अस्पताल में मौत हो गई है. जहां उसका पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. घटना के बाद से आरोपी फरार है. घटनास्थल का एफएसएल टीम और डॉग स्कॉट की टीम ने बारिकी से निरीक्षण किया है. आरोपी के आसपास के जंगल में होने की सूचना मिली है. जिसकी तलाश की जा रही है.


Web Title : CHICKEN DISPUTE BECOMES DEADLY, BROTHER HITS SISTER IN NECK, SISTER DIES IN HOSPITAL, POLICE LOOKING FOR ACCUSED