कांग्रेस आज लांच करेगी नारी सम्मान योजना, बालाघाट में कार्यक्रम से करेगी कांग्रेस योजना लांच

बालाघाट. प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने चुनाव से पूर्व महिला वोटरों के लिए एक बड़ा चुनावी कार्ड खेला है. सशक्त बेटी, समृद्ध नारी की थीम पर नारी सम्मान योजना के तहत सरकार बनने पर महिलाओं को 5 सौ रूपये में गैस सिलेंडर और महिलाओं को 15 सौ रूपये प्रतिमाह देने के वादो को चुनावी वचन पत्र में शामिल किया है. कांग्रेस को उम्मीद है कि भाजपा की लाडली बहना योजना पर कांग्रेस की नारी सम्मान योजना एक बड़ी काट है, जिसका फायदा आगामी चुनाव में कांग्रेस को महिला वोटरों के रूप में मिलेगा.  

जिसे आज 9 मई को कमलनाथ छिंदवाड़ा से लांच करने जा रहे हैं, जिसको लेकर सभी जिला मुख्यालयो में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. जिसको लेकर जिले के प्रभारी आलोक मिश्रा भी एक दिन सोमवार को बालाघाट पहुंचे और यहां सर्किट हाउस में कांग्रेस नेताओं और पदाधिकारियों से चर्चा की.  इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजय उईके, कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजा सोनी, पूर्व विधायक मधु भगत, इंदरचंद जैन, सुशील पॉलीवाल, नीरज तिवारी, संगठन मंत्री शफकत खान, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्याम पंजवानी, राजेश ठाकुर, रामभाऊ पंचेश्वर, नरेन्द्र मेश्राम, रिकाब मिश्रा, दिपक रंगारे सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

यहां मीडिया से चर्चा करते हुए जिला प्रभारी आलोक मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश की महिलाओं के लिए नारी सम्मान योजना लाने का निर्णय लिया है. जिसकी लांचिंग आज 9 मई को छिंदवाड़ा से प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी करने जा रहे है. जिसकी लांचिंग जिले में भी की जायेगी. जिसमंे महिलाओ को 5 सौ रूपये में गैस सिलेंडर और प्रतिमाह 15 सौ रूपये सरकार बनाने के बाद कांग्रेस द्वारा की जायेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो वादा किया है, वह हमेशा पूरा किया है. बीते 15 महिने की सरकार में कांग्रेस ना केवल किसानांे का कर्जा माफ किया बल्कि 100 रूपये में 100 यूनिट बिजली प्रदान की. नारी सम्मान योजना के लांचिंग के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता महिलाओं से घर-घर जाकर फार्म भरवायेगी.  जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजयसिंह उईके ने बताया कि नारी सम्मान योजना को कांग्रेस नेत्री विधायक सुश्री हिना कावरे और महिला मोर्चा बहनांे की उपस्थिति में सुजान धर्मशाला में किया जायेगा.  


Web Title : CONGRESS TO LAUNCH NARI SAMMAN YOJANA TODAY