बालाघाट में कोरोना का विस्फोट: पांच नये मरीजो को मिलाकर संक्रमित मरीजों का आंकड़ा आधा सैकड़ा के पार

बालाघाट. जिले में बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या ने लोगों को चिंता में डाल दिया है. शनिवार की रात ओर रविवार की शाम तक पांच नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. जिसमें सीआरपीएफ के दो जवान सहित मुंबई से आया 14 वर्षीय बालक, उतरप्रदेश के भदोही से आया 30 वर्षीय युवक ओर दिल्ली से वापस आया लालबर्रा के ग्राम बेहरई का मरीज शामिल है. जहां सीआरपीएफ के जवानों के कोरोना पॉजिटिव होने की संख्या बढ़ती जा रही है वहीं जिले में भी संक्रमित मरीजों का आंकड़ा आधा सैकड़ा पार हो गया है. शनिवार की रात और रविवार की शाम तक मिले पांच नये कोरोना पॉजिटिव मरीज को मिलाकर जिले में संक्रमित मरीजों का संख्या 54 हो गई है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज पांडेय ने बताया कि 11 जुलाई की देर रात्रि में प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले में दो और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये है. यह मरीज सीआरपीएफ बटालियन भरवेली के जवान है जो पूर्व में कोरोना पॉजिटिव आए जवानों के संपर्क में आए थे.

वहीं रविवार की शाम होते-होते तक तीन और नये कोरोना पॉजिटिव और मिले है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय बालाघाट की ट्रू-नॉट लैब से आज 12 जुलाई को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले में तीन और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये है. इनमें से एक मरीज वारासिवनी तहसील के ग्राम सावंगी का 14 वर्षीय बालक है जो अपने परिवार के साथ मुंबई से आया है. दूसरा मरीज एक 30 वर्षीय युवक है जो उत्तर प्रदेश के भदोही से आया है और तीसरा मरीज लालबर्रा तहसील के ग्राम बेहरई का निवासी है जो दिल्ली से वापस आया है.

कोरोना पॉजिटिव सभी पांच मरीजों को उपचार के लिए डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर गायखुरी बालाघाट में भर्ती करा दिया गया है. इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए कुल मरीजों की संख्या 54 हो गई है. इसमें से 33 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 21 मरीजों का डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर गायखुरी बालाघाट का उपचार किया जा रहा है.

मदिना मस्जिद परिसर को ऐतिहातन किया गया प्रतिबंधित, बाहरी लोगो के नमाज पर लगाई गई रोक

रविवार को कोरोना संेम्पल की प्राप्त रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश के भदोही से बालाघाट पहुंचे एक युवक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उसके रहने वाले मदिना मस्जिद के स्थल को ऐतिहातन के तौर पर प्रशासन ने प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया है. जिसमें बाहरी लोगो के नमाज के लिए पहुंचने पर मनाही की गई है. बताया जाता है कि जिस युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है वह युवक यूपी से अपने तीन अन्य साथियों के साथ बालाघाट वार्ड नं 9 की एक मदिना मस्जिद से लगे किराए के कमरे में पहुंचा था. यूपी के यह चारों युवक पिछले 10-15 सालों से मस्जिद से लगें किराए के कमरे में ही रह रहे थे, जो कॉरपेट बेचने का काम करते थे. फरवरी माह के टोटल लाकडाउन के बाद वे मार्च माह में अपने गाँव यूपी चले गए थे, जो लॉकडाउन खुलने पर 4 दिन पूर्व बालाघाट पहुंचे थे. जहां मस्जिद वालो ने सभी युवको को कोरोना जांच कराने कहा था. जिसके बाद युवकों की कोरोना जांच में एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद मस्जिद परिसर को ऐतिहातन के तौर पर प्रशासन ने मस्जिद परिसर के ऐरिये को प्रतिबंधित करते हुए मस्जिद सहित किराए के कमरों को सेनेटाइजर करवाकर, बाहरी व्यक्तियों को मस्जिद परिसर में न आने की हिदायत दी है. युवक के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद उन्हंे सिवनी से लेकर आने वाले बैहर चौकी निवासी एक ऑटो चालक और मस्जिद के खिदमतगार को भी ऐतिहात के तौर पर क्वारेंटाईन रहने के निर्देश के अलावा कोरोना टेस्ट कराने कहा गया है. वहीं ऑटो चालक के घर को ऐतिहातन के तौर पर बंद कर दिया गया है. इस मामले में मस्जिद के सदर सारिक आजमी ने बताया कि यूपी से आये युवक, मस्जिद नहीं आए थे, जैसे ही उनके आने की जानकारी मस्जिद कमेटी को लगी तो मस्जिद कमेटी ने उन्हें तुरंत जांच कराने को कहा था. उन्होंने लोगों से भ्रामक खबरों से सावधान रहने की अपील की है. इस पूरे मामले में मस्जिद क्षेत्र को ऐतिहातन के तौर पर प्रतिबंधित करने पहुंचे तहसीलदार रामबाबू देवांगन ने कहा है कि ऐहतियात के तौर पर मस्जिद और किराए के कमरों को सेनेटाईज कराया जा रहा है वही मस्जिद के खिदमतगार को मस्जिद के रूम में ही क्वारेंटाईन रहने कहा गया है. इसके अलावा नमाज पर कोई पाबंदी नही है, सिर्फ बाहरी लोगों को नमाज में शामिल नहीं होने की हिदायत दी गई है.  


Web Title : CORONA BLAST IN BALAGHAT: FIVE NEW PATIENTS CROSS HALF A SECOND FIGURE OF INFECTED PATIENTS