अलग-अलग सड़क हादसे में तीन घायल

बालाघाट. जिले में तीन अलग-अलग जगह पर हुए सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गये. जिन्हें उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी अनुसार वारासिवनी थाना अंतर्गत ग्राम गर्रा निवासी ज्योति नत्थुलाल सिलेकर बीते 11 जुलाई की रात्रि बस्ती से अपने घर आ रही थी, इस दौरान ही तेज रफ्तार पल्सर वाहन क्रमांक एमपी 50 एमएम 3624 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दी. जिसके बाद उसे 108 एम्बुलेंस से उपचारार्थ जिला चिकित्साल में लाकर भर्ती कराया गया. सड़क हादसे की दूसरी घटना में नवेगांव थाना अंतर्गत ग्राम रोशना निवासी 23 वर्षीय युवक प्रदीप पिता राजेश गेडाम घायल हो गया. भाई कुलदीप गेडाम ने बताया कि उसका भाई प्रदीप, बालाघाट से काम करने के बाद गत 11 जुलाई की शाम घर लौट रहा था, इस दौरान ही रात्रि लगभग 8 बजे रोशना और नवेगांव के बीच किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. जिससे वह बेहोश होकर सड़क पर गिरा था, जबकि कुछ दूरी पर उसकी सायकिल पड़ी थी. जानकारी मिलने के बाद उसे जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया गया. जबकि तीसरी घटना आज 12 जुलाई की सुबह लगभग 6 बजे की है, जब वारासिवनी नगरीय क्षेत्र वार्ड क्रमांक 6 निर्मल नगर निवासी संजय पिता सुंदरलाल मिश्रा, दूध डेयरी दूध लेने जा रहा था, इस दौरान ही दो लड़के बाईक से आ रहे थे, जो उसे टक्कर मारने के बाद फरार हो गये. जिससे उसके कूल्हे और हाथो में चोटें आई है. सभी तीनों घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है.


Web Title : THREE INJURED IN SEPARATE ROAD ACCIDENT