बालाघाट. दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में घायल तीन लोगों को उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. जहां उनका उपचार जारी है. 22 सितंबर की सुबह भटेरा स्थित महर्षि मेडिकल मंे काम करने वाला वारासिवनी थाना अंतर्गत कासपुर निवासी 56 वर्षीय दीनदयाल पिता चंदुलाल पटले, मोटर सायकिल से, मेडिकल के काम से लालबर्रा गया था. जहां वह लालबर्रा थाने से आगे स्थित स्टेट बैंक शाखा के सामने ट्रक की टक्कर से चोटिल हो गया. जिसकी जानकारी मिलने के बाद उसे मेडिकल संचालक द्वारा उसे घायल हालत में जिला चिकित्सालय लाया गया. घटना में दीनदयाल को सिर, हाथ और पैर में चोटें आई है.
जबकि दूसरी घटना बीते 21 सितंबर की रात की है. जब लालबर्रा थाना अंतर्गत कंजई परसाटोला निवासी 45 वर्षीय संतोष पिता हीरालाल कटरे घर से होकर सड़क के दूसरी ओर जा रहा था. इस दौरान ही नेवरगांव से कंजई की ओर आ रहे एमपीईबी में ठेकेदारी में कार्यरत नंदकिशोर पिता सालिकराम राणा मोटर सायकिल से लौट रहा था. जिसने संतोष को टक्कर मार दी. जिसमंे संतोष सहित नंदकिशोर भी घायल हो गया.