अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन घायल

बालाघाट. लालबर्रा थाना अंतर्गत नगपुरा में गाय भगा रही एक महिला को तेज रफ्तार में आ रही मोटर सायकिल ने टक्कर मार दी. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.  घटना 18 अप्रैल की सुबह 11 बजे की है, ग्राम नगपुरा में महिला प्रमिला पति स्व. कन्हैया दीवान सुबह गाय को भगा रही थी, इसी दौान एक अज्ञात मोटर सायकिल चालक ने तेज रफ्तार में महिला को टक्कर मार दी. जिससे महिला का एक पैर टूट गया है. जिसका ईलाज जिला चिकित्सालय में जारी है.

जबकि दूसरी घटना में बालाघाट मुख्यालय में मोती उद्यान के सामने अज्ञात पिकअप वाहन की टक्कर से मोटर सायकिल सवार दो युवक वार्ड नंबर 24 निवासी 19 वर्षीय रोहन पिता राजेंद्र बांधकर और अनिल पिता बुलमान घायल हो गए. जिन्हें उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी अनुसार मोटर सायकिल सवार युवक बस स्टैंड से घर जा रहे थे, इस दोरान ही अज्ञात पिकअप चालक ने तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए युवक की मोटर सायकिल को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. जिससे मोटर सायकिल सहित सड़क पर गिरने से दोनो युवक घायल हो गए.


Web Title : THREE INJURED IN SEPARATE ROAD ACCIDENTS