जिले में थम नहीं रही कोरोना की रफ्तार, कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 997

बालाघाट. जिले में कोरोना महामारी का प्रकोप दिनो-दिन बढ़ता जा रहा है, एक सप्ताह से चली आ रही कोरोना मरीजों की प्रतिदिन संख्या सौ से ऊपर है, जिससे मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. 15 अप्रैल को 120 मरीजों के सेंपल कोरोना पॉजिटिव आये है. जिन्हें मिलाकर जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 997 पहुंच गया है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बालाघाट जिले में 15 अप्रैल तक कुल 4659 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इनमें से 3641 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. 15 अप्रैल को 39 मरीजों के ठीक होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. 15 अप्रैल को कोरोना के एक मरीज की मृत्यु हो गई है. इस प्रकार जिले मे 15 अप्रैल तक 23 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है. कोरोना पॉजिटिव 995 मरीजों में से 877 मरीजों को होम आईसोलेशन में रखा गया है, 80 मरीजों को अस्पताल के आईसोलेशन बेड पर रखा गया है, 27 मरीजों को आक्सीजन सप्लाई वाले बेड पर और 13 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है.  


Web Title : CORONA SPEED NOT STOPPING IN DISTRICT, CORONA PATIENT FIGURE REACHES 997