पेंशनर्स एशोसिएशन के संभागीय उपाध्यक्ष बने डी.पी. राहंगडाले

बालाघाट. आज मध्यप्रदेश पेशनर्स एशोसिएशन की बैठक प्रेमनगर में आहूत की गई थी. जिसमें पेंशनर्स की समस्याओं पर प्रशासन से आ रही दिक्कतों को लेकर विचार-विमर्श किया. खासकर 27 माह से लंबित ऐरियर्स एवं 5 प्रतिशत डीए को शासन से मांग करने ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा पेंशनर्स को आ रही अन्य समस्याआंे पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई. बैठक के दौरान प्रांतीय अध्यक्ष ओ. पी. बुधोलिया के निर्देशानुसार संभागीय अध्यक्ष व्ही. पीत्र शुक्ला के द्वारा संगठन की संभागीय समिति में डी. पी. राहंगडाले को संभागीय उपाध्यक्ष बनाया गया. जिसके पत्र का बैठक में उपस्थित सभी पेंशनर्स साथियों ने अनुमोदन किया और उन्हें बधाई दी. इस दौरान सचिव नारायण बिसेन, आर. बी. मानेश्वर, आर. एल. नागफांसे, डी. आर. पटले, उमेशचंद्र प्रजापति, नानाजी बिसेन, पी. आर. देशमुख, एच. एल. बिसेन, केशव बिसेन, पी. आर. तुमसरे, पी. आर. मिश्रा, नेतराम लिल्हारे, कमलप्रसाद हठीले, हीरालाल डोहरे, एस. एल. पटले, बी. एल. कटरे सहित अन्य पेंशनर्स साथी मौजूद थे.


Web Title : D.P. SINGH BECOMES DIVISIONAL VICE PRESIDENT OF PENSIONERS ASSOCIATION. RAHANGDALE