अलग-अलग सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन से ज्यादा घायल

बालाघाट. तीन अलग-अलग घटना में आधा दर्जन से ज्यादा घायल लोगों को उपचारार्थ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. गत दिवस लालबर्रा थाना अंतर्गत शाम सूरजाटोला और बोट्टा हजारी के बीच मोटर सायकिल की आपसी टक्कर में रामपायली थाना अंतर्गत बिढोडी निवासी 28 वर्षीय मूलेन्द्र पिता उरमलाल नगपुरे, 40 वर्षीय उरमलाल पिता तेजराम नगपुरे, लालबर्रा थाना अंतर्गत सूरजटोला निवासी 32 वर्षीय कृष्णा पिता सुबेलाल वरकड़े और 8 वर्षीय अनिशा पिता घनश्याम सुलाखे घायल हो गई. बताया जाता है कि घायल कृष्णा पत्नी हिना के साथ मोटर सायकिल से कहीं जा रहा था. इस दौरान ही बेहरई की ओर से रांग साईड आ रहे अन्य मोटर सायकिल सवार ने उनकी मोटर सायकिल को टक्कर मार दी. जिसकी चपेट में बालिका भी आ गई. घटना के बाद सभी घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया. दूसरी घटना में सुबह खारा स्टेशन जा रहे मां-बेटे इलेक्ट्रिक तार की चपेट में आने से चोटिल हो गये. बताया जाता है कि किरनापुर थाना अंतर्गत छिंदगांव निवासी 40 वर्षीय गणेश पिता रामाजी राऊत अपनी मां 60 वर्षीय भागनबाई पति रामाजी राऊत को लेकर मोटर सायकिल से खारा स्टेशन जा रहा था. इस दौरान ही रास्ते में गंगागराम और प्रेमलाल राहंगडाले के खेत के मार्ग में गिरे इलेक्ट्रिक तार की चपेट में आने से दोनो चपेट में आ गये. जिससे वृद्धा भागनबाई को दाहिने पैर, बांये पैर गर्दन की दाहिने ओर वायर लपेट जाने से चोट के निशान आये है. वहीं गणेश के भी इलेक्ट्रिक तार के लपेट जाने से उस गर्दन में चोटें आई है. घटना के बाद दोनो ही घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया. एक अन्य तीसरी घटना में रामपायली थाना अंतर्गत ग्राम बेनीटोला निवासी 23 वर्षीय पंकज पिता दुर्गा पांचे बेनी जा रहा था. इस दौरान ही रास्ते में बेनी निवासी लोकराम पांचे ने नशे की हालत में वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दी. जिससे उसके पैर के पंजो, बांये हाथ और सिर में चोट आई है. घटना बीते दिवस शाम बेनीटोला और बेनी के बीच की है. जिसमें घायल पंकज को जिला चिकित्सालय लाया गया. जहां घायलांे का उपचार चल रहा है.


Web Title : MORE THAN HALF A DOZEN INJURED IN SEPARATE ROAD ACCIDENT