डेंजर रोड-नवेगांव बायपास बारिश के पानी से बंद होने पर सरेखा से वाहनों को किया गया डायवर्ट, यातायात का दबाव झेल पाएगा डायवर्ट मार्ग, रास्ते में बजरी बिछाकर आवागमन बनाने का प्रयास

बालाघाट. जिले के सरेखा और गर्रा में बन रहे रेलवे ओवरब्रिज के चलते शहर से होकर निकलने वाले भारी वाहनों को प्रशासन ने डेंजर रोड-नवेगांव बायपास मार्ग पर डायवर्ट किया था, लेकिन इस डायवर्ट मार्ग पर गोंगलई मंडी के पास पुलिया से बारिश का पानी उफान मारने से यह मार्ग मंगलवार सुबह से बंद है. जिसके चलते मंगलवार को बायपास मार्ग से होकर गुजरने वाले वाले वाहनों को सरेखा बायपास मार्ग से डायवर्ट किया गया.  

गौरतलब हो कि बीते दिनों सरेखा बायपास और सरेखा रेलवे लाईन से छोटे और भारी वाहनों के आवागमन में हो रही समस्याओं तथा छोटे वाहनों के स्लिप होने की घटनाओं के बाद ठेकेदार और पीडब्लयुडी सेतु विभाग ने, मार्ग पर गिट्टी की बजरी बिछाई है. जिससे ही भारी वाहनों और दुपहिया वाहनों का आवागमन हो सका.  बालाघाट से गोंदिया के लिये बनाये गये अस्थायी मार्ग डेंजर रोड से गोंदिया पर जल भराव के कारण गोंदिया मार्ग बंद हो जाने के बाद कलेक्टर डॉ. मिश्रा के निर्देशों के बाद सरेखा से ही गोंदिया मार्ग को प्रारंभ कर दिया गया. पीआईयू एसडीओं अर्जून सनोडिया ने बताया कि सरेखा बायपास मार्ग से चार पहियां वाहन और भारी वाहन के निकलने के लिए व्यवस्था बनाई गई है. अब देखना है कि यह वैकल्पिक बनाया गया मार्ग, भारी और दुपहिया वाहनों के आवागमन को झेल पाता है या नहीं है.


Web Title : DANGER ROAD NAVEGAON BYPASS CLOSED DUE TO RAINWATER, VEHICLES DIVERTED FROM SALINE, DIVERTED ROAD WILL BE ABLE TO WITHSTAND TRAFFIC PRESSURE