संदिग्ध स्थिति में उपचार के दौरान व्यक्ति की मौत

बालाघाट. जिला अस्पताल में उपचार के दौरान संदिग्ध स्थिति में 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. जहां पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले में मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है.

मामले के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात्रि लगभग 3 बजे लालबर्रा मार्ग पर इंदौर से नशा मुक्ति केंद्र के लिए कार्य करने वाले चार लोग चौपहिया वाहन में सवार बालाघाट आ रहे थे. इसी दौरान लालबर्रा मार्ग स्थित जंगल के समीप बाथरूम करने वाहन से बाहर उतरे एक 55 वर्षीय व्यक्ति की अचानक तबियत खराब हो गई. जिसे उपचार के लिए साथियों द्वारा मुख्यालय स्थित स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर चिकित्सकों द्वारा हालत गंभीर देख उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराने की सलाह दी. जिसके बाद उसे जिला चिकित्सालय में व्यक्ति की संदिग्ध स्थिति में उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं अस्पताल पुलिस चौकी को तहरीर मिलने पर अस्पताल पुलिस चौकी बयान दर्ज करवाकर, शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले में मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है.


Web Title : DEATH OF A PERSON DURING TREATMENT IN SUSPICIOUS CONDITION