गोंदिया-जबलपुर एक्सप्रेस और पैंसेजर ट्रेन के स्टॉपेज की मांग, नहीं मिला तो 21 को होगा रेल रोको आंदोलन

बालाघाट. लामता क्षेत्रवासियों ने लामता मंे गोंदिया से जबलपुर के बीच आवागमन करने वाली एक्सप्रेस ट्रेन और आगामी समय मे प्रारंभ होने वाली पैसंेजर ट्रेन के स्टॉपेज की मांग की है अन्यथा 21 अगस्त को रेलरोको आंदोलन की चेतावनी दी है.

क्षेत्रवासियों का कहना है कि नैरोगेज से ब्राडगेज निर्माण का कार्य पूरा हो जाने के बाद गोंदिया से जबलपुर रेल मार्ग पर धड़ल्ले से मालगाड़ियां, साप्ताहिक गया-चैन्नई, त्रिदिवसीय रीवा-इतवारी और जबलपुर-चांदा फोर्ट गाड़ियां का परिचालन चल रहा है. जिनका स्टापेज लामटा में नहीं होने एवं गोंदिया-नैनपुर पैसेंजर ट्रेन की समय सारणी क्षेत्रीय जनता के सुविधानुसार नहीं होने से क्षेत्र के आधा सैकड़ा से अधिक ग्रामो की जनता को आवागमन में भारी दिक्कतांे एवं आर्थिक बोझ का सामना करना पड़ रहा है.  

जिसको लेकर रेल मंत्रालय को क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार ज्ञापन सौंपा गया, किन्तु अभी तक कोई सुनवाई नहीं होने से क्षेत्रीय जनता की मांग पर रेलयात्री सुविधा एवं क्षेत्रीय विकास समिति ने महाप्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेल जोन बिलासपुर, मंडल प्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेल मंडल नागपुर के नाम रेलवे स्टेशन लामटा में स्टेशन मैनेजर को पत्र सौंपा है.

जिसमें क्षेत्रीय जनता कि सुविधा को देखते हुए पैसेंजर ट्रेनों को शीघ्र शुरू करके, समय सारणी नैरोगेज ट्रेन के दौरान की समय सारणी से मिलाकर बनाये जाने की मांग की है.  

इसके साथ ही गोंदिया-जबलपुर रेल मार्ग पर चलने वाली गाड़ी रीवा- इतवारी एवं जबलपुर-चांदा फोर्ट एक्सप्रेस ट्रेनें का स्टापेज लामटा में शीघ्र दिया सहित भविष्य में इस मार्ग पर चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनें का लामटा में स्टापेज दिया जाने की मांग की है. साथ ही उक्त मांगों को शीघ्र निराकरण नहीं किये जाने पर आगामी  21अगस्त रविवार को 11 बजे क्षेत्रीय जनता के साथ लामटा बंद कर रेलवे स्टेशन पर रेल पटरी पर धरना प्रदर्शन किया जाने की चेतावनी दी गई है. समिति के जनरल सेक्रेटरी रामकुमार असाटी, अध्यक्ष हुलासमल कोचर, उपाध्यक्ष गणेश असाटी, सुशील कोचर, अभिषेक गुप्ता, व्यापारी संघ अध्यक्ष मूलचंद कोचर, प्रदीप जैन, कन्हैया चौरसिया, नरेश घुले, अंशुल जायसवाल, अभिनव ठाकुर, प्रवीण जैन, शत्रुघन असाटी, सुनील पाठक, विपिन निषाद, सत्यानंद द्विवेदी, सुनील कसार, शत्रुघन ठाकरे एवं क्षेत्रीय ग्रामीण जनता ने आंदोलन को सफल बनाने में की मांग की है.  


Web Title : DEMAND FOR STOPPAGE OF GONDIA JABALPUR EXPRESS AND PASSENGER TRAIN, IF NOT FOUND, RAIL ROKO AGITATION ON 21