धर्मरक्षा सम्मेलन और ग्राम मंगल पदयात्रा 19 को, 7 ग्रामो से निकलेगी पदयात्रा, विष्णुधाम हीरापुर में होगा आयोजन

बालाघाट. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री विष्णुधाम ग्राम मंगल पदयात्रा समिति, कल 19 जनवरी को धर्म रक्षा सम्मेलन और ग्राम मंगल पदयात्रा का आयोजन करने जा रही है. समिति से मिली जानकारी अनुसार जल संरक्षण, नागरिक कर्तव्य, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक समरसता, धर्म जागरण, स्वदेशी एवं स्वावलंबन, गौसेवा, परिवार प्रबोधन और जैविक कृषि के उद्देश्यों को लेकर निकाली जा रही ग्राम मंगल पदयात्रा सात ग्रामो से निकलेगी. इन सभी यात्राओं का हीरापुर ईमलीटेकरा स्थित विष्णुधाम में संगम होगा. जहां पूजन के साथ भक्तों को महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा.

प्राप्त जानकारी अनुसार कुम्हारी से ग्राम मंगल पदयात्रा पाथरवाड़ा, कोल्हवा, ट्वेझरी, आंवलाझरी, भरवेली से हीरापुर, जागपुर से मंझारा, ट्वेझरी, आंवलाझरी, भरवेली होेते हीरापुर, टेकाड़ी से धनसुआ, मानेगांव होते हुए हीरापुर, रावणबंदी से पायली, धनसुआ, मानेगांव होते हुए हीरापुर, अमेड़ा से खुटिया, भानपुर, बड़ा हीरापुर, मुंडीमाई होते हुए हीरापुर विष्णुधाम पहुंचेगी. इसके अलावा ग्राम पंचायत भरवेली और हीरापुर के भी सभी वार्डो से मंगलयात्रा ईमलीटेकरा विष्णुधाम पहुंचेगी. सभी केन्द्र से ग्राम मंगल पदयात्रा प्रातः 9 बजे प्रारंभ होगी.  


Web Title : DHARMARAKSHA SAMMELAN AND GRAM MANGAL PADYATRA WILL BE HELD ON 19TH, PADYATRA WILL BE HELD FROM 7 VILLAGES, VISHNUDHAM HIRAPUR