कोसमी से डायरिया के मरीजों को जिला अस्पताल में किया गया भर्ती, नजर रख रहा स्वास्थ्य विभाग

बालाघाट. जिला मुख्यालय से लगे कोसमी में ग्रामीणों के डायरिया बीमारी से प्रभावित होने के बाद, स्वास्थ्य और प्रशासनिक अमला चौकन्ना हो गया है. कलेक्टर के निर्देश पर शुक्रवार को एसडीएम, सीएचएमओ, तहसीलदार और जिला एवं जनपद पंचायत की टीम ने पंचायत का दौरा किया और यहां की वस्तुस्थिति की जानकारी ली.

गौरतलब हो कि 10 जुलाई को कथित डायरिया बीमारी से बच्ची की मौत होने और ग्राम में बड़ी संख्या में डायरिया प्रभावित लोगों के सामने आने के बाद 11 जुलाई को यहां स्वास्थ्य विभाग ने शिविर लगा दिया है. जहां मरीजों की जांच की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 150 से ज्यादा ग्रामीणो की जांच की है, जिसमें कुछ लोगों को डायरिया ज्यादा होने से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि कुछ डायरिया से पीड़ित लोगों का उपचार निजी अस्पताल में चल रहा है.  अच्छी बात यह है कि ग्रामीणों को नलजल से सप्लाई होने वाले पानी की टेस्टिंग में पानी शुद्ध पाया गया है. जिसके बाद अब ग्राम के व्यक्तिगत बोर और पेयजल पंप एवं टंकी मंे कोसमी पंचायत ने पानी को स्वच्छ बनाने दवा डाली है.  हालांकि घर और अस्पताल में उपचार कर रहे सभी मरीजों की हालत खतरे से बाहर है और ग्राम में फैले डायरिया की स्थिति नियंत्रण में है.

पंचायत सरपंच प्रतिनिधि गगन नगपुरे ने बताया कि ऐतिहातन के तौर पर जिला अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे मरीजों को और एक दिन भर्ती रहकर पूर्ण स्वास्थ्य लाभ लेने कहा गया है. पंचायत में डायरिया स्थिति नियंत्रण में है. ग्राम में मलेरिया विभाग भी लगातार छिड़काव कर रहा है. उन्होंने बताया कि पंचायत में फैले डायरिया बीमारी के बाद जिस तरह से कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देश पर प्रशासनिक अमले ने तत्परता दिखाई है, उससे स्थिति में सुधार आया है. क्षेत्रीय विधायक मधु भगत ने भी ग्राम में पहुंचकर मामले की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि पंचायत के कुछ वार्डो मंे सफाई का काम शेष रहा गया है, उसे भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा.


Web Title : DIARRHOEA PATIENTS FROM KOSMI ADMITTED TO DISTRICT HOSPITAL, HEALTH DEPARTMENT MONITORING