निर्माण में गड़बड़ी मामले में मड़कापार प्रधान पद से पृथक,सचिव, उपयंत्री, ब्लॉक समन्वयक पर होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही, रोजगार सहायक की सेवा समाप्त

बालाघाट. कलेक्टर दीपक आर्य ने जनपद पंचायत किरनापुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत मड़कापार की प्रशासकीय समिति की प्रधान श्रीमती कमला नागेश्वर द्वारा शौचालय एवं बाउंड्रीवाल निर्माण की राशि में गबन किये जाने के कारण ग्राम प्रधान के पद से पृथक करने के आदेश दिये है.

विहित प्राधिकारी एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती उमा माहेश्वरी ने ग्राम पंचायत मड़कापार में वर्ष 2015-16 में शौचालय निर्माण में लापरवाही बरतने एवं शासन के निर्देशों का पालन नहीं करने के कारण शौचालय की बकाया एक लाख 87 हजार रुपये एवं बाउंड्रीवाल निर्माण की एक लाख 36 हजार 900 रुपये की आधी राशि 68 हजार 450 रुपये, इस प्रकार कुल 02 लाख 55 हजार 450 रुपये की राशि ग्राम पंचायत की प्रशासकीय समिति की प्रधान श्रीमती कमला नागेश्वर से वसूल करने के आदेश दिये है.  

इसके साथ ही इस प्रकरण में ग्राम पंचायत मड़कापार के तत्कालीन सचिव घनश्याम बिसेन, उपयंत्री ज्ञानप्रकाश शुल्के एवं नरेन्द्र उपवंशी, ब्लॉक समन्वयक श्रीमती शमा खान के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने एवं ग्राम रोजगार सहायक श्रीमती रेखा बिसेन की संविदा सेवा समाप्त करने के आदेश दिये गये है. ग्राम पंचायत मड़कापर की प्रशासकीय समिति की प्रधान श्रीमती कमला नागेश्वर के विरूद्ध भ्रष्टाचार का आरोप सिद्ध होने के कारण कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने उसे ग्राम प्रधान के पद से पृथक करने के आदेश दिये है.


Web Title : DISCIPLINARY PROCEEDINGS, TERMINATION OF SERVICE OF EMPLOYMENT ASSISTANT, SEPARATE FROM THE HEAD POST IN CASE OF CONSTRUCTION DISTURBANCES, SECRETARY, DEPUTY ENGINEER, BLOCK COORDINATOR