जिला अधिवक्ता सघ चुनाव: आज चार पदो के लिए होगा मतदान, देरशाम तक आएंगे परिणाम

बालाघाट. जिला अधिवक्ता संघ के द्विवार्षिक निर्वाचन की 19 दिसंबर कत्ल की रात के बाद 20 दिसंबर को प्रातः 9. 30 से अपरान्ह 3. 30 बजे तक मतदान कराया जाएगा. जिसके लिए निर्वाचन अधिकारी संतोष शुक्ला के निर्देशन पर मतदान की सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है.   खास बात है कि जिला अधिवक्ता संघ के केवल चार पद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और सहसचिव के दो पदो के लिए मतदान कराया जाएगा. जबकि कोषाध्यक्ष, ग्रंथपाल और कार्यकारिणी के 10 सदस्यो में 09 सदस्यों के ही चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने और सभी के निर्विरोध निर्वाचित हो जाने से केवल मतगणना के दौरान इन पदो पर निर्वाचित अभ्यार्थियांे की घोषणा की जाएगी.

सहायक निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता प्रदीप सोनी ने बताया कि जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और सहसचिव के लिए 20 दिसंबर को होने वाले मतदान के लिए एक प्रवेश द्वारा बनाया गया है, जहां से मतदाता मतदान देने प्रवेश करेंगे और मतदान के बाद यहां से ही वापस बाहर निकलेंगे. साथ ही बैलेट पेपर से होने वाले मतदान के लिए दो मतपेटियां रखी गई है. अपरान्ह 3. 30 बजे मतदान पूर्ण होने के आधा घंटे बाद मतगणना प्रारंभ की जाएगी. एक जानकारी के अनुसार जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव एवं सहसचिव पदो के लिए अलग-अलग कलर सफेद, पीला, पिंक और लाईन ग्रीन कलर के मतपत्र होंगे. जिसमें अल्फाबेटिकल क्रम से प्रत्याशियों का नाम होगा. जिसमें मतदाता, अपने पसंदीदा अभ्यार्थी के नाम पर मतदान करेगा.

419 मतदाता करेंगे 13 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला

दो वर्षीय कार्यकाल के लिए जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए प्रवेश मलेवार, अरविंद रॉय एवं आनंद टेंभरे, उपाध्यक्ष पद के लिए अशोक शर्मा एवं मीना कुर्वे, सचिव पद के लिए महेन्द्र मधु बिसेन, माधुरी कटरे ब्रम्ह और सुनील यादव, तथा सहसचिव पद के लिए आनंद मेश्राम, डिगम्बर ढेकवार, डिल्लनसिंह ताराम, रशीद अहमद एवं संगीता नागेश्वर सहित कुल 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. जिनके भाग्य का फैसला अधिवक्ता संघ चुनाव में अधिकृत 419 मतदाता करंेगे.  

यह हो चुके है निर्विरोध निर्वाचित, आज होगी अधिकृत घोषणा

जिला अधिवक्ता संघ के अन्य पदो कोषाध्यक्ष पद पर संजय अग्निहोत्री, ग्रंथपाल पद पर धनंजय देशमुख और 10 कार्यकारिणी सदस्य में इस वर्ष 09 कार्यकारिणी सदस्यों के होने से सदस्य सत्यप्रकाश सुलके, गितेश्वरी कुंजाम, दिनेश्वरी राणा, आनंद गजभिए, अनिल अग्रवाल, शुभम बोस, तिलक कावरे, राकेश सिंगारे और सायरा शेख, निर्विरोध निर्वाचित हो गए है, जिनकी अधिकारिक घोषणा, मतगणना के बाद की जाएगी.


Web Title : DISTRICT ADVOCATE UNION ELECTION: VOTING FOR FOUR POSTS TO BE HELD TODAY, RESULTS TO COME BY LATE EVENING