राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने जिले की जूनियर कबड्डी टीम रवाना

बालाघाट. आगामी 8 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक प्रदेश के हरदा के खातेगांव में खेली जाने वाली राज्यस्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल होने जिले की चयनित टीम 7 अक्टूबर को जिले से ट्रेन से रवाना हुई. इस दौरान खिलाड़ियों को सचिव रमेश दीक्षित, कोच रामकिशोर राहंगडाले, भीमराज ठाकरे, रविशंकर उइके, तूफान मर्सकोले, ब्रजेन्द्र उइके की उपस्थिति में रवाना किया.

इस दौरान सचिव रमेश दीक्षित ने जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष राजेश पाठक की खिलाड़ियां से दूरभाष पर बात कराईं. जिसमें अध्यक्ष श्री पाठक ने सभी खिलाड़ियों को राज्यस्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में जिले का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनायें दी.   जिला कबड्डी संघ सचिव रमेश दीक्षित ने बताया कि 8 अक्टूबर से हरदा के खातेगांव में आयोजित राज्यस्तरीय जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के लिए जिले की चयनित जूनियर कबड्डी टीम में कप्तान कमलेश तुमसरे, रम्मत कोकोटे, अभिषेक नागेश्वर, हसिन बाहेश्वर, रविन्द्र उइके, विशाल पंद्रे, आकाश पंद्रे, अजय नेवारे, लोकेश गजामे, रितिक लांजेवार, करन उइके, सोहम शेंद्रे सहित अतिरिक्त खिलाड़ी में राकेश धुर्वे, पंकज चौधरी और सिद्धार्थ खंडाते आज प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए रवाना हो गये है.  

Web Title : DISTRICT JUNIOR KABADDI TEAM LEAVES FOR STATE LEVEL COMPETITION