15 अगस्त तक जिले को मिलेगी नई ट्रेनो की सौगात,सांसद ने रेल मंत्रालय को दिया प्रस्ताव, रेलवे सलाहकार बोर्ड सदस्यों ने डीआरएम से की ऑनलाईन बैठक

बालाघाट. यदि सबकुछ सही रहा तो आगामी 15 अगस्त तक जिलेवासियों को नई रेल की कई सुविधायें मिलेगी. जिससे जिलेवासियों का सीधे नागपुर, भोपाल और इंदौर तक न केवल आवागमन सुलभ होगा बल्कि सीधे मंडला भी जिले के यात्री, यात्रा कर सकेंगे. यही नहीं अब बालाघाट में भी गोंदिया स्टेशन में राईस सिटी की रेलवे प्लेटफार्म में रेल यात्रियों के स्वागत की आवाज की तरह बालाघाट में भी रेलयात्रियों को टाईगर जिले में स्वागत के रूप में आवाज सुनाई देगी.

दिल्ली में मौजूद सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन ने बालाघाट-सिवनी से जुड़ी नई रेलसुविधाओं का प्रस्ताव रेलवे मंत्री से मुलाकात कर रेलवे मंत्रालय से सौंपा. वहीं 30 जुलाई को ही ऑनलाईन बैठक में रेलवे सलाहकार बोर्ड सदस्य रमेश रंगलानी, मोनिल जैन और अरूण राहंगडाले ने सांसद ढॉ. ढालसिंह बिसेन की मंशानुरूप जिले की रेलसुविधाओं के विस्तार (रेल और प्लेटफार्म से जुड़ी सुविधायें), जिले के बालाघाट स्टेशन को मॉडल स्टेशन सहित रेलवे अंडरब्रिज में जलभराव को लेकर आ रही समस्याओं को लेकर डीआरएम मनिंदरसिंघ उप्पल के सामने अपनी बात रखी. जिसमें कुछ प्रस्तावों को रेलवे मंत्रालय भिजवायें जाने और ब्रिज में जलभराव से आवागमन में आ रही समस्याओ के त्वरित निदान का भरोसा डीआरएम ने रेलवे सलाहकार बोर्ड सदस्यों को दिलवाया.  

जबलपुर से चल सकती है महाराष्ट्र एक्सप्रेस, जिले को जबलपुर और तिरोड़ी मार्ग पर मिलेगी नई रेलसुविधा

30 जुलाई को सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन द्वारा बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र के लिए रेलसुविधाओं के बनाये गये प्रस्तावों सहित लोकल ट्रेन और नई ट्रेनो को लेकर रेलवे सलाहकार बोर्ड सदस्यों क्रमशः मोनिल जैन और अरूण राहंगडाले ने डीआरएम के साथ ऑनलाईन बैठक में रेलसुविधाओं के विस्तार को लेकर चर्चा की. रेलवे सलाहकार बोर्ड सदस्य मोनिल जैन ने बताया कि गोंदिया से चलने वाली महाराष्ट्र एक्सप्रेस को जबलपुर से चलाये जाने पर डीआरएम ने सहमति दी है. जिससे उम्मीद है कि भविष्य में महाराष्ट्र एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच लगाकर ट्रेन को जबलपुर से प्रारंभ किया जायेगा. जो बालाघाट जिले के लिए बहुप्रतिक्षित मांग थी, जिससे जिलेवासियों को नागपुर तक सीधी सेवा में महाराष्ट्र एक्सप्रेस के रूप में एक और सेवा जुड़ जायेगी. वहीं आगामी सप्ताह से कोरोना के कारण बंद जबलपुर से चांदाफोर्ट ट्रेन को बल्लारशाह तक चलाने का नोटिफिकेशन रेलवे मंत्रालय से हो गया है, जिसके आदेश नागपुर पहुंचते ही यह ट्रेन को आगामी सप्ताह से कभी भी प्रारंभ किया जा सकता है. जिससे अब तीन दिन जबलपुर-चांदाफोर्ट ट्रेन बल्लारशाह तक चलेगी, वहीं प्रारंभ रीवा-ईतवारी ट्रेन भी सप्ताह में तीन चलेगी. सदस्य अरूण राहंगडाले ने बालाघाट से लंबी दूरी की ट्रेन चलाये जाने का प्रस्ताव रखा. जिसमें बालाघाट से कोटा और जबलपुर से संचालित हजरत निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस को बालाघाट तक एक्सटेंट किये जाने की बात रखी. जिसका प्रस्ताव डीआरएम ने भेजे जाने का भरोसा दिलाया है. इसके अलावा सदस्यों ने इंदौर से व्हाया भोपाल होते हुए इंदौर ट्रेन को प्रारंभ किये जाने की बात कही. जिसको लेकर डीआरएम ने अपनी इच्छुकता जाहिर करते हुए इसका प्रस्ताव भेजे जाने का वादा किया है. जिससे भविष्य में इंदौर से बालाघाट के बीच भी एक नई ट्रेन जिलेवासियों को मिल सकती है.

सांसद की लोकल ट्रेन के प्रस्ताव को मिल सकती है हरी झंडी

सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन के जिले में लोकल ट्रेन प्रस्ताव को रेलवे सलाहकार बोर्ड सदस्यों ने ऑनलाईन बैठक में रखा. जिसमें डीआरएम ने आश्वस्त किया है कि आगामी 15 अगस्त तक जिले में मंडला से तिरोड़ी, बालाघाट से जबलपुर लोकल ट्रेन का प्रारंभ किया जायेगा. जिससे महिनों से बंद रेल यायायात के प्रारंभ होने की संभावना है. मंडला से तिरोड़ी ट्रेन व्हाया नैनपुर, बालाघाट होते हुए तिरोड़ी पहुंचेगी. चूंकि महाराष्ट्र रेलमंडल द्वारा इसकी अनुमति नहीं मिलने से अभी यह तिरोड़ी तक ही जायेगी. जिसके बाद संभवतः इसे सीधे ईतवारी तक प्रारंभ कर दिया जायेगा.

भरवेली बन सकता है सब स्टेशन, सिवनी से कटंगी तक रेललाईन बनाने होगा सर्वे

रेलवे सलाहकार बोर्ड सदस्य मोनिल जैन ने बताया कि लोको रिवर्स की समस्या के कारण रायपुर जाने की लंबी दूरी की ट्रेन के लिए जिलेवासियों को परेशान होना पड़ता है. जिसको लेकर भी ऑनलाईन बैठक में डीआरएम से चर्चा कर प्रस्ताव रखा गया है, जिसमें समनापुर से वारासिवनी के बीच क्वाड लाईन (बायपास मार्ग) बनाने की बात कही गई है. जिसके चलते बालाघाट के उप स्टेशन के रूप में भरवेली को सब स्टेशन बनाया जा सकता है. इसके अलावा सिवनी और कटंगी के बीच नई रेललाईन के लिए भी सर्वे को हरी झंडी मिल गई है. जिससे भविष्य में यह रेलमार्ग भी जिलेवासियों के लिए उपलब्ध हो सकेगा. इसके अलावा रेलवे प्लेटफार्म के विस्तारीकरण को लेकर भी चर्चा की गई.  

रेलवे स्टेशन में यात्रियों को सुनाई दे टाईगर जिले में स्वागत की आवाज

डीआरएम से ऑनलाईन बैठक में सदस्य रमेश रंगलानी ने कहा कि जिस तरह गोंदिया स्टेशन में पहुंचने वाले यात्रियों को स्टेशन में राईस सिटी गोंदिया में आपका स्वागत है जैसी आवाज सुनने मिलती है, वैसे ही बालाघाट स्टेशन में भी यात्रियों को टाईगर सिटी बालाघाट में आपका स्वागत है, जैसी आवाज सुनने को मिले. जिस पर डीआरएम ने हामी भरी है.  


Web Title : DISTRICT TO GET NEW TRAINS BY AUGUST 15, MP PROPOSES TO MINISTRY OF RAILWAYS, RAILWAY ADVISORY BOARD MEMBERS HOLD ONLINE MEETING WITH DRM