दिवास ने किया समाज में योगदान के लिए डॉक्टर्स और सीए को सम्मानित,डॉक्टर्स एवं सीए-डे पर किया आयोजन

बालाघाट. 1 जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स-डे और सीए-डे के अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा दिवास सदस्यों द्वारा बालाघाट शहर के डॉक्टरों और सीए को सम्मानित किया गया. क्लब की अध्यक्ष श्रुति तिवारी और सचिव गीता सचदेव के साथ क्लब मेंबर्स ने डॉक्टरों के घर और क्लीनिक पर जाकर उन्हें मोमेंटो देकर समाज मंे उनके योगदान को सम्मानित किया.

सामाजिक सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहा ‘दिवास’ महिला संगठन पिछले 1 वर्ष से विभिन्न सामाजिक गतिविधियों का संचालन कर रहा है. क्लब की नवमनोनित अध्यक्ष श्रुति तिवारी ने बताया कि इस वर्ष भी क्लब समाज और महिलाओं के हित में कई कार्यक्रम आयोजित करेगा. दिवास संगठन की नई कार्यकारिणी के पहला ही डॉक्टर्स और सीए-डे का कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया.

दिवास महिला संगठन द्वारा सीएचएमओ डॉ. मनोज पांडे, डॉ. जतिन अग्रवाल, डॉ. ममता राय, डॉ. मीरा अरोरा, डॉ. अक्षय अरोरा, डॉ. कल्याणी रामटेक्कर, डॉ. झरना बिसेन, डॉ. अमित बिसेन, डॉ. अर्चना गुप्ता, डॉ. रोहित गुप्ता, डॉ. अर्चना शुक्ला, डॉ. संजय शुक्ला, डॉ. रागिनी पारधी, डॉ. केदार शास्त्री, डॉ. कृतिका शास्त्री, डॉ. सिद्धार्थ दुबे, डॉ. मिताली पारधी एवं डॉ. विनय राहंगडाले को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया और पुष्पगुच्छ देकर डॉक्टर्स-डे की बधाइयां दी.

इसके साथ ही उन्होंने सीए रविंद्र वैद्य और सीए बलजीत सिंह छाबड़ा को भी मोमेंटो एवं पुष्पगुच्छ देकर सीए दिवस की बधाइयां दी है.

क्लब की प्रवक्ता रोटेरियन डॉ. भारती शरणागत ने बताया कि रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा दिवास, समाज के हित में काम करने वाले डॉक्टर और सीए को नेशनल डॉक्टर्स-डे और सीए-डे की बधाईयां प्रेषित करता है और उनके कार्यों के लिए अपना सम्मान व्यक्त करता है.

इस अवसर पर अध्यक्ष रोटे. श्रुति तिवारी, सचिव रोटे. गीता सचदेव, रोटे. जसवीर कौर छाबड़ा, रोटे. नेहा वेगड़,रोटे. डॉ. भारती शरणागत, रोटे. हेमा वाधवानी, रोटे. हीरल त्रिवेदी, रोटे. कुलमीत कौर छाबड़ा, रोटे. गुलशन माहेश्वरी, रोटे. पूजा गुप्ता, रोटे. महिमा राठौर, रोटे. मनु आहूजा और रोटे. अमृत कौर छाबड़ा उपस्थित थे.


Web Title : DIVAS FELICITATES DOCTORS AND CAS FOR THEIR CONTRIBUTION TO SOCIETY, ORGANIZES DOCTORS AND CA DAY