डकैती की योजना बना रहे 6 बदमाश मय हथियार के साथ गिरफ्तार

बालाघाट. लगातार बड़े अपराधों को रोकने मंे जुटी बालाघाट पुलिस को एक, दो नहीं बल्कि तीन सफलता मिली है. जिसमंे पुलिस ने डकैती की योजना बनाते आरोपियों, अवैध हथियार और चोरी की घटना का खुलासा किया है. जिसमें पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया है.  

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ, एडीएसपी विजय डावर के मार्गदर्शन और नगर पुलिस अधीक्षक अंजुल अयंक मिश्रा के नेतृत्व में कोतवाली थाना प्रभारी एवं टीम ने 6 बदमाशों को डकैती की योजना बनाते हुए मय हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. जिनके खिलाफ पुलिस ने धारा 394, 402 भादंवि., 25,27 आयुध अधिनियम की धारा के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है.

पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना के आधार पर वारासिवनी थाना अंतर्गत ग्राम कर्रा निवासी रजत यादव अपने साथी अर्जुन मेश्राम, संजय चौहान, कुलदीप ऐड़े, ओम तिलासे एवं शुभम अजीत क साथ मिलकर पिस्टल एवं कट्टे जैसे हथियार से लैस होकर खाली मैदान में दिवार की आड़ में छिपकर लामता रोड स्थित पेट्रोल पंप मंे डकैती की योजना बना रहे थे. जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया.  

जिसमें पुलिस ने गर्रा निवासी 25 वर्षीय रजत उर्फ अनुभव पिता सुनील ादव, भटेरा पंप हाउस गली निवासी 33 वर्षीय अर्जुन पिता गणेशराम मेश्राम, वारासिवनी थाना अंतर्गत बुदबुदा निवासी ओमप्रकाश उर्फ रिंकु पिता नंदकिशोर तिल्लासे, रूपझर थाना अंतर्गत ग्राम सोनपुरी निवासी 18 वर्षीय संकेत पिता लक्ष्मणसिंह चौहान, उकवा चौकी अंतर्गत दलदला निवासी 20 वर्षीय कुलदीप उर्फ लाला पिता शेषराम ऐड़े और लांजी थाना अंतर्गत बिसोनी निवासी 27 वर्षीय शुभम पिता महारिया अजीत को डकैती करने के प्रयास में गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने 3 पिस्टल, 2 देशी कट्टे, 8 कारतूस, 2 एकके-47 कारतूस, पिस्टल की 2 खाली मैग्जीन और एक खाली खोखा बरामद किया है.  

इस कार्यवाही में कोतवाली थाना प्रभारी कमलसिंह गेहलोत, उपनिरीक्षक अमित सारस्वत, तरूण भाटी, एएसआई सकरूसिंह धुर्वे, प्रआर. राहुल गौतम, जितेन्द्र यादव, अशोक अहाके, आरक्षक शैलेष गौतम, गजेन्द्र माटे, चालक भानूप्रतासिंह, चालक प्रआर. नंदकिशोर तेकाम, आरक्षक पदमसिंह उइके, नीरज तिवारी ओर दीपक डोहरे की सराहनीय भूमिका रही.


Web Title : 6 MISCREANTS PLANNING ROBBERY ARRESTED WITH WEAPONS