लॉ-कॉलेज के लिए जगह देने से डोंगरिया पंचायत ने किया इंकार, ग्रामसभा का प्रस्ताव प्रशासन को सौंपा

बालाघाट. भले ही जनप्रतिनिधि दावे कर रहे हो कि करोड़ो की लागत से बनने वलो लॉ-कॉलेज भवन के लिए डोंगरिया में भूमि को चिन्हित कर लिया गया है, लेकिन लॉ-कॉलेज के लिए डोंगरिया पंचायत ने भूमि देने से इंकार करते हुए ग्रामसभा का प्रस्ताव प्रशासन को सौंप दिया है. पंचायत प्रतिनिधियों का कहना है कि पहाड़ी क्षेत्र और दंतेवाड़ी माता मंदिर होने तथा ग्राम के चारागाह की भूमि होने से उस भूमि को दिया जाना संभव नहंीं है और इसके बाद हमारे पास कोई भूमि नहीं है. इसलिए हम लॉ-कॉलेज को भूमि देने तैयार नहीं है.  

ग्राम पंचायत डोंगरिया की पंचायत और ग्रामीणों ने पूर्व में आवंटित की गई लॉ कॉलेज की जमीन को देने इंकार कर दिया है. जिन्होंने ना सिर्फ लॉ कॉलेज के लिए भूमि देने से इंकार किया है बल्कि ग्राम सभा की बैठक में इसका प्रस्ताव ले लिया है. जिस प्रस्ताव को उन्होंने प्रशासन को सौंपकर लॉ-कॉलेज के लिए भूमि नही देने की मंशा साफ कर दी है.   पंचायत प्रतिनिधि सरपंच हस्तरेखा वारके और ग्रामीण दीपचंद टेंभरे ने बताया कि डोंगरिया पंचायत में पहले आरटीओ कार्यालय, फिर मेडिकल कॉलेज के लिए 27 एकड़ जमीन दी जा चुकी है लेकिन वह अब लॉ-कॉलेज के लिए जमीन देने तैयार नहीं है. चूंकि यदि वह जमीन दे देंगे तो गांव मंे चारागाह के लिए जमीन नहीं बचेगी. जिससे मवेशियों का चारागाह खत्म हो जायेगा. यही नहीं बल्कि वह पहाड़ी क्षेत्र है और वहां माता मंदिर भी है. जिससे हमारी भावनाये जुड़ी है. हमारी मांग है कि शासन, प्रशासन लॉ-कॉलेज के लिए अन्यत्र जमीन देंखे. उस जमीन का आवंटन तुरंत रद्द किया चाहिए और यदि हमारी मांग पर ध्यान नहीं दिया जाता है. तो हम इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे.


Web Title : DONGRIA PANCHAYAT REFUSES TO GIVE SPACE FOR LAW COLLEGE, SUBMITS GRAM SABHA PROPOSAL TO ADMINISTRATION