भालु के हमले से वृद्ध घायल

लामता. दक्षिण सामान्य वन परिक्षेत्र लामता अंतर्गत कनारी में 11 अगस्त की सुबह एक मादा भालु ने वृद्ध पर हमला कर दिया. जिससे उसका दाहिना पैर जख्मी होकर टूट गया है. घटना के बाद परिजनों ने घायल वृद्ध सावनलाल मरठे को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लामता लेकर आए. यहां प्राथमिकी उपचार के बाद रिफर पर उसे जिला चिकित्सालय मंे भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि 50 वर्षीय वृद्ध सावनलाल मरठे, 11 अगस्त की सुबह खेत गया था. जहां एक मादा अपने शावको के साथ थी. इसी दौरान मादा शावक ने मानव गंध पाकर सावनलाल के दाहिने पैर का चोटिल कर दिया. परिजनों को घटना की जानकारी मिलने पर वह खेत पहुंचे और यहां से जख्मी हालत में सावनलाल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लामता लाया.

वन्यप्राणी भालु के हमले से वृद्ध के घायल की जानकारी के बाद दक्षिण सामान्य वन परिक्षेत्र लामता के वनरक्षक राहुल श्रीवास्तव, बीटगार्ड इमरान कुरैशी और सहायक कर्मी नरेंद्र बिसेन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लामता पहुंचे. यहां उन्होंने घायल सावनलाल से घटना की जानकारी लेकर पंचनामा बनाया. वनरक्षक राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि घायल सावनलाल को आर्थिक मदद देने का प्रकरण तैयार किया जाएगा. जिसके बाद उसे वन्यप्राणी के हमले से नियमानुसार मिलने वाली मदद राशि प्रदान की जाएगी.


Web Title : ELDERLY MAN INJURED IN BEAR ATTACK