अगस्त से बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगा पेपरलेस बिजली बिल,विद्युत विभाग ने शुरू की तैयारी

बालाघाट. आगामी अगस्त माह से शहरी क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को पेपरलेस बिल मिलेगा. अर्थात बिल देन अब मीटरवाचक नहीं आयेगा बल्कि बिल आपके मोबाईल नंबर पर आपको मिलेगा. विद्युत विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. बालाघाट शहरी विद्युत कार्यालय को इसका टारगेट मिला है और विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है, जिसके तहत उपभोक्ताओं के मोबाईल नंबरों को अपडेट किया जा रहा है, वहीं उपभोक्ताओं से अपील भी की जा रही है कि वह अपने मोबाईल नंबर ऑफिस में आकर, स्मार्ट बिजली ऐप और टोल फ्री नंबर 1912 पर नोट करवा सकते है.

गौरतलब हो कि बालाघाट शहर विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड कार्यालय में लगभग 29 हजार 700 उपभोक्ता है, जिन्हें जुलाई तक पेपर बिजली बिल दिया जाता है लेकिन इस अगस्त का जो बिल आयेगा, वह पेपरलेस होगा और उपभोक्ता के मोबाईल पर भेजा जायेगा. हालांकि जरूरत का साधन बन चुके मोबाईल, आज हर लोगो के पास है, फिर भी यदि किसी उपभोक्ता के पास मोबाईल नंबर नही है तो बिजली विभाग, इसके भी वैकल्पिक सुविधा के लिए प्रयासरत है.

शहर यंत्री श्री यादव ने बताया कि बालाघाट कार्यालय को उपभोक्ताओं को पेपरलेस बिजली बिल से जोड़ने का लक्ष्य मिला है, जिस पर कार्यालय द्वारा कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. शहर के सभी 29 हजार 700 उपभोक्ताओं के नंबर जोड़े जा रहे है साथ ही उपभोक्ताओं को मोबाईल नंबर अपडेट कराने के तीन विकल्प भी रखे गये है. जिसमें उपभोक्ता स्मार्ट बिजली एप, टोल फ्री नं. 1912 या फिर कार्यालय मंे आकर अपना मोबाईल नंबर अपडेट करा सकते है. जिसकी जानकारी भी मीटर वाचक द्वारा उपभोक्ताओं को दी जा रही है.  


Web Title : ELECTRICITY CONSUMERS TO GET PAPERLESS ELECTRICITY BILLS FROM AUGUST, ELECTRICITY DEPARTMENT BEGINS PREPARATIONS