चकरवाहा क्षेत्र में जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 10 से 15 राउंड चले फायर, कुछ माओवादियों के घायल होने की संभावना, कुकर बम और नक्सली सामग्री बरामद

बालाघाट. जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत रनवाही, मराडबरा, पटवा, सूपखार के जंगली क्षेत्र में 15 से 20 माओवादी नक्सलियों के उपस्थिति की सूचना को बाद कोबरा 207 और हॉकफोर्स की संयुक्त टीम ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत सर्चिंग अभियान चलाया और 08 फरवरी की प्रातः 8. 30 से 9 बजे के बीच चकरवाहा जगली क्षेत्र में सुरक्षाबलों की सर्चिंग एवं एरिया डॉमिनेशन कार्यवाही के दौरान विस्तार प्लाटून-02, 03 के माओवादियों द्वारा सर्चिंग पार्टी पर फायरिंग की गई. जिसके जवाब में सुरक्षाबलों की ओर से जवाबी फायरिंग की गई.

पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच हुए एक्सचेंज ऑफ फायर में दोनो ओर से 10 से 15 राउंड फायर किए गए. जिसके बाद माओवादी घने जंगल का फायदा उठाकर भाग गए. पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने संभावना जाहिर की है कि इस एक्सचेंज ऑफ फायर में कुछ माओवादी भी घायल हुए है.  फायरिंग बंद होने के बाद सुरक्षाबलों द्वारा घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान नक्सलियों के कुकर बम, नक्सल टेंट, बैटरी, वायर, दवाईयां, कुल्हाड़ी, खाना बनाने के बर्तन, तिरपाल सहित भारी मात्रा में दैनिक सामग्री बरामद की गई है. एक्सचंेज ऑफ फायर की घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षाबलां के लगभग 300 जवानों को गहन सर्चिंग अभियान में लगाया गया है. जो चप्पे-चप्पे को तलाश कर रहे है. पुलिस के अनुसार यह सर्चिंग जारी रहेगी.


Web Title : ENCOUNTER BETWEEN SECURITY FORCES AND NAXALITES IN THE FOREST IN CHAKARWAHA AREA, 10 TO 15 ROUNDS OF FIRE, SOME MAOISTS LIKELY INJURED, COOKER BOMB AND NAXAL MATERIAL RECOVERED