नपा सीएमओ के गतिरोध को खत्म करें और जलकर वृद्धि को वापस ले-अनूपसिंह,कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के नाम प्रशासक और सीएमओ की अनुपस्थिति पर उपयंत्री को सौंपा मांगपत्र

बालाघाट. मध्यमप्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश सचिव अनूपसिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कांग्रेसियों ने प्रशासक और सीएमओ की अनुपस्थिति में उपयंत्री सुरेन्द्र राहंगडाले को सौंपा. इस दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष शेषराम राहंगडाले, ओमप्रकाश जायसवाल, पुरूषोत्तम बनोटे सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद थे.  

कांग्रेस सौंपने के बाद मीडिया से चर्चा करे हुए कांग्रेस प्रदेश सचिव अनूपसिंह बैस ने कहा कि कोरोना कॉल के चलते आज आम आदमी आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है, ऐसे में सरकार और नपा शहर के नागरिकों पर भार डालने का काम कर रही है, अप्रैल माह से जलकर की राशि में शत प्रतिशत बढ़ोत्तरी किये जाने का निर्णय लिया गया है, जो सीधे शहर के नागरिकों पर दबाववश डाला जा रहा आर्थिक भार है, नपा यदि अपनी आर्थिक आय बढ़ाना चाहती है तो सालों से पेडिंग करों की वसुली करें, यह नहीं कि शहर की जनता पर अतिरिक्त आर्थिक भार डाले. जिसको लेकर कांग्रेस ने मांग की है कि अप्रैल से की जा रही जलकर वृद्धि को तत्काल समाप्त किया जायें. श्री बैस ने कहा कि नगरपालिका में सीएमओ को लेकर बड़ी ही हास्यापद स्थिति हो गई है. जिस पर तत्कालीन और वर्तमान सीएमओ दोनो ही नगरपालिका सीएमओ होने का दावा कर रहे है जिससे नपा में सीएमओ को लेकर गतिरोध बरकरार है. जिसे समाप्त कर सीएमओ की स्थायी नियुक्ति किये जाने का आदेश जारी करें. उन्होंने कहा कि इस मामले में उच्च न्यायालय द्वारा तत्कालीन सीएमओ को प्रभार दिये जाने के जारी आदेशों को पालन किया जायें, ताकि नपा सीएमओ को लेकर शहर में चल रही चर्चाओं पर विराम लगें. कोरोना की दूसरी लहर और लगातार बढ़ रहे मच्छरों को को देखते हुए शहर में दवाईयों, फिनाईल, मलेरिया निरोधी दवाआं का छिड़काव युद्धस्तर पर किया जायें और सफाई व्यवस्था को दुरूस्त किया जायें. इसके अलावा अनियमित जल वितरण व्यवस्था और बंद स्ट्रीट लाईटों में सुधार किया जायें, ताकि नागरिकों को पर्याप्त पानी मिले सकें और अंधेरे से परेशानी न हो. साथ ही आगामी होली पर्व पर शहर में तीन बार जल वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जायें.


Web Title : END THE IMPASSE OF NOPA CMO AND WITHDRAW THE NETWORK HIKE ANUPSINGH, CONGRESS SUBMITS INDENT TO DEPUTY ENGINEER ON ABSENCE OF CHIEF MINISTERS NAME ADMINISTRATOR AND CMO