पेयजल पाईप लाईन में विस्फोट

कटंगी. शहर के बस स्टैंड के नजदीक शुक्रवार की शाम नाले में लगी पेयजल पाईप लाईन में जबरदस्त विस्फोट होने से आस-पास के दुकानदार कुछ देर के लिए सहम गये. वहीं दुकानदारों ने इस घटना की सूचना मुख्य नगर पालिका अधिकारी भरत गजबे को दी. जिसके बाद सीएमओ फौरन मौके पर पर दौड़े चले आये. दुकानदारों ने बताया कि नाले से होकर गुजरने वाली पेयजल पाईन को बंद करने के लिए कई बार नगर परिषद और सीएम हेल्पलाईन में शिकायत भी की पंरतु शिकायत पर अमल नहीं किया गया. पाईप लाइन में विस्फोट होने के कारण नाले के सामने नगर परिषद काम्प्लेक्स में संचालित होने वाली दुकानें कीचड़ से सन गई.

पेयजल में पाईप लाईन में किन कारणों की वजह से विस्फोट हुआ इसका कोई ठोस कारण तो पता नहीं चल पाया है पंरतु अनुमान लगाया जा रहा है कि जिस नाले से शौचालय का गंदा पानी आ रहा है. उसमें मेथेन गैस बनने की वजह से विस्फोट होने का अंदेशा लगाया जा रहा है. ज्ञात हो कि इस नाले में सामुदायिक शौचालय की गंदगी और गंदा पानी बहता है. जिसकी दुर्गंध से दुकानदार परेशान है. जिसके चलते बीते कई महीनों से लगातार दुकानदार नगर पालिका से नाले के पास के खुले हिस्से को बंद की करने की गुहार लगा रहे थे, हालांकि नगर परिषद नाली निर्माण होने का हवाला देते हुए पूरे मामले को सड़क निर्माण एंजेसी पर थोप रहा है. आज पाईप लाईन में जब विस्फोट हुआ तब भी मुख्य नगर पालिका अधिकारी पूरे मामले को सड़क निर्माण कंपनी के पाले में डालते हुए नजर आये. खैर, इस खुली नाले से दुकानदार परेशान है और उनकी शिकायतों पर सुध नहीं ली जा रही है.


Web Title : EXPLOSION IN DRINKING WATER PIPE LINE