किसानों ने सरकार से मांगी 24 घंटे बिजली, 8 घंटे की बिजली में नहीं पक सकती धान, जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि हो जाएगा खाद्यान्न का उत्पादन कम

बालाघाट. सरकार ने किसानों को फसल के लिए 08 घंटे बिजली देने की बात कही है लेकिन जिले के किसान, सरकार से 24 घंटे बिजली देने की मांग कर रहे है और इसी मांग को लेकर मंगलवार को बड़ी संख्या में किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे और मुख्यमंत्री से खेती के लिए 24 घंटे बिजली दिए जाने की मांग की.  इस दौरान जिला पंचायत सदस्य और सभापति डुलेन्द्र ठाकरे, जनपद पंचायत लालबर्रा अध्यक्ष किशोर पालीवाल सहित सैकड़ो की संख्या में किसान मौजूद थे.

जिला पंचायत अध्यक्ष डुलेन्द्र ठाकरे ने कहा कि सरकार ने 2015-16 में एक नीति लागु की थी, जिसमें फीडर से किसानों को 8 घंटे बिजली दी जाती है लेकिन यह धान का कटोरा कहे जाने वाले जिले में सही नहीं है, उन्होंने कहा कि प्रदेश के अन्य जिलो में गेंहू, चना, तुवर और राई की फसल के लिए किसान स्प्रिंकलर से सिंचाई कर सकते है, जहां किसानों को 8 घंटे बिजली दिया जाना पर्याप्त है, लेकिन बालाघाट मंे जहां अधिकांश किसान, धान की फसल लगाते है, वहां बिजली 24 घंटे प्रदाय होनी चाहिए, ताकि किसान, अपनी फसल की सिंचाई कर उसे पका सके. ताकि सरकार की किसानों की आय दोगुनी करने की सोच, साकार हो सके. उन्होंने बताया कि यदि जिले में 24 घंटे बिजली, किसानों को फसल की सिंचाई के लिए नहीं दी जाती है तो देश सहित विदेशो में जाने वाला जिले के खाद्यान्न का उत्पादन कम हो जाएगा. जिसको लेकर हम, किसान साथियों के साथ सरकार से 24 घंटे बिजली की मांग करने, यहां पहुंचे है.

जनपद उपाध्यक्ष किशोर पॉलीवाल ने बताया कि प्रदेश के अन्य जिलो और बालाघाट की भौगोलिक स्थिति में काफी अंतर है. जिले में पर्याप्त पानी और सिंचाई के साधन है, किसानों के खेतो में सिंचाई के लिए कूप और बड़ी नहरे है, यदि सरकार 24 घंटे बिजली देती है तो इससे, जिले में रबी में धान की अच्छी खेती हो सकती हैं. अन्यथा दुष्परिणाम यह होंगे की, बिजली नहीं मिलने पर रबी में धान की फसल का उत्पादन नहीं होगा. उन्होंने कहा कि रबी में गेंहू और चना के लिए, जिले की जलवायु वैसी नहीं है, जैसी प्रदेश के अन्य जिलो में है.  


Web Title : FARMERS DEMAND 24 HOUR ELECTRICITY FROM GOVERNMENT, PADDY CANNOT COOK IN 8 HOURS OF ELECTRICITY, DISTRICT PANCHAYAT MEMBER SAID THAT FOOD GRAIN PRODUCTION WILL BE REDUCED