पाथरी राशन दुकान में लगी आग, गरीबों का अनाज जलकर खाक

बालाघाट. किरनापुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाली सेवा सहकारी समिति सिवनीकला क्र. 158 के तहत ग्राम पाथरी में स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान में बीते गुरुवार की मध्य रात्रि आग लगने से कमरे में रखा राशन जलकर खाक हो गया हैं. जिससे दीपावली त्यौहार के सामने गरीबो के सामने मुसीबत आन खड़ी हो गई. सेल्समेन भोजसिंह बिसेन ने बताया कि दुकान में 190 क्विंटल गेहूं, 140 क्विंटल चावल रखा था. जिसमे से अधिकांश मात्रा में राशन जल गया हैं आग लगने की सूचना मुझे बीती रात्रि में 1 बजे मिली.  

गौरतलब हो कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान एक मकान में किराये के कमरे में संचालित थी. जिसके मकान मालिक मेहतलाल पिछोड़े ने बताया की हम लोग सोये हुए थे रात्रि में साढ़े बारह एवं पौन बजे के मध्य घर के सामने शोरगुल होने लगा. तभी हमने बाहर आकर देखा तो दुकान का गोदाम धू-धू कर जल रहा था. मोहल्ले वालो की सूझबूझ से आग पर काबू पाने में सफलता मिली और बड़ी दुर्घटना होने से टली. बहरहाल सबसे ज्यादा समस्या उन गरीब हितग्राहियों की हो गई. जिनका राशन इस आग की चपेट में जल गया है.   


Web Title : FIRE IN PATHRI RATION SHOP, GRAIN OF POOR BURNT DOWN