तिरोड़ी-कटंगी नई रेल लाईन में दौड़ी पहली मालगाड़ी

बालाघाट. तिरोड़ी कटंगी नई बाडग्रेज रेल लाईन पर पहली बार 35 से 40 वैगन वाली मालगाड़ी चलाई गई गई. जानकारी अनुसार महाराष्ट्र के गोबरवाही एवं बुर्जुगडोंगरी से मैंगनीज भरकर मालगाड़ी को तिरोड़ी-कटंगी नई रेल लाईन के रास्ते बालाघाट गोंदिया होते हुए बल्लारशाह भेजा गया है. बता दें कि कटंगी तिरोड़ी नई ब्राडगेज लाइन का कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी का निरीक्षण 21 मार्च सन 2021 में किया गया था. निरीक्षण के दौरान हाईस्पीड में रेलगाड़ी को चला कर देखा गया था और उसके बाद में मैक्सिमम 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की स्पीड का सैंक्शन ऑर्डर भी आ गया था और अभी हाल ही में ही 9 जुलाई को बालाघाट कटंगी तिरोड़ी विद्युतीकरण का सीआरएस निरीक्षण किया गया है. जिसका अप्रूवल अभी आने का है, लेकिन उसके पहले ही डीजल इंजन द्वारा यह माल गाड़ी का परिचालन किया गया है. इन नए ट्रेक पर मालगाड़ी का संचालन होने से ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि शीघ्र ही इस पर यात्री ट्रेनो का संचालन भी शुरू हो सकता है. गौरतलब हो कि कटंगी और तिरोड़ी क्षेत्र की जनता बेसब्री से इस नए रेल मार्ग के शुरू होने का इंतजार कर रही है.


Web Title : FIRST GOODS TRAIN RUNS IN TIRODI KATANGI NEW RAILWAY LINE