रेत का अवैध परिवहन करते ट्रेक्टर को वनविभाग ने पकड़ा

लामता. उत्तर सामान्य वन परिक्षेत्र लामता के अंतर्गत भोंडवा बीट से लगे महकारी नदी (राजस्व) से अवैध रूप से रेत का उत्खनन कर ट्रेक्टर से रेत का परिवहन करते हुए ट्रेक्टर को वनविभाग के गश्ती दल ने पकड़ा है. मिली जानकारी अनुसार 22 दिसम्बर को लगभग 4. 45 बजे गश्ती के दौरान बीटगार्ड बसंत चौरिया द्वारा अपने बीट में रेत से भरे ट्रैक्टर को मौके पर पकड़कर जप्ती कर वन अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है. ट्रैक्टर एमपी 50 ए 9837 को उत्तर सामान्य परिक्षेत्र कार्यालय लामता में रखवाया गया है.  

परिक्षेत्र अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि कृष्ण कुमार ने बताया कि मुखबिर से अवैध रूप से रेत उत्खनन कर परिवहन करने की सूचना मिली थी. जब वह टीम पहंुची तो एक ट्रेक्टर मिला, जिसमें रेत भरी थी, जब उसके चालक से रेत परिवहन से संबंधित वैधानिक दस्तावेज टीपी या रॉयल्टी मांगी गई तो उसके पास नहीं था. जिसके बाद विभाग ने ट्रेक्टर को जब्त कर उसे अभिरक्षा में ले लिया हैं. ट्रेक्टर किसी दिलीपसिंह ठाकुर के नाम पर दर्ज, जिसे सूचना दे दी गई है. मामले में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है.

वनगश्ती के दौरान ट्रेक्टर से रेत का अवैध परिवहन करते सहायक परिक्षेत्र अधिकारी रोशनलाल पड़वार, वनपाल ब्रजलाल यादव, वनरक्षक सुरेंद्र कुमार रंगारे, रमेश सार्वे, राकेश कुमार मेरावी, सुरक्षा श्रमिक संजयसिंह उइके की सराहनीय भूमिका रही.


Web Title : FOREST DEPARTMENT NABS TRACTOR FOR ILLEGALLY TRANSPORTING SAND