अखिल भारतीय आदिवासी धर्म परिषद की जिला कार्यकारिणी का गठन

बालाघाट. 5 फरवरी को अखिल भारतीय आदिवासी धर्म परिषद जिला बालाघाट की बैठक वीरांगना रानी दुर्गावती भवन बालाघाट की प्रांगण में आहूत की गई. बैठक की अध्यक्षता अनिल उईके एवं सर्व आदिवासी समाज अध्यक्ष भुवन सिंह कोर्राम ने की. इस बैठक में जिले के 10 ब्लॉक के अन्य संगठनों की पदाधिकारी एवं सगाजन उपस्थित थे.  

बैठक में अखिल भारतीय आदिवासी धर्म परिषद की जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया. जिसमें जिले के हर ब्लॉक से पांच-पांच लोगों को सदस्य के रूप में नॉमिनेट किया गया तथा इन्हीं सदस्यों में से जिला कार्यकारिणी के लिए पदाधिकारियों के रूप में बालाघाट जिला का जिला अध्यक्ष लक्ष्मीकांत धुर्वे को बनाया गया है. जबकि उपाध्यक्ष के रूप में 

संत कुमार सहारे, लखन मेरावी, मीना उईके, ऋषिकेश घोरमारे, जिला सचिव विष्णु मर्सकोले, जिला सहसचिव अनिल उइके, सोहनलाल इड़पाचे, तरुण अहाके, कोषाध्यक्ष बी. एस. मेरावी, महामंत्री संतलाल सहारे, तिलक चंद खंडवाहे, गणेश कुमरे, दिनेश खण्डेलकर, गणेश मेरावी, मीडिया प्रभारी प्रीतम सिंह उइके, प्रचार प्रसार मंत्री धारासिंह मर्सकोले को मनोनित किया गया है. इसी प्रकार कार्यकारिणी सदस्य में लालचंद मेरावी, डी. एस. मेरावी, सरवन उइके, साधुराम धुर्वे,रामबती मरकाम, अर्जुन मरकाम, कपूरचंद वरकड़े, हिम्मत उइके, रामबती मेरावी, सोविन्द मर्सकोले, राहुल नेटी, रोशनी वट्टी, सालिकराम उईके, प्रेमलता परते, सुरेंद्र मेरावी, दीपक धुर्वे, शिवकुमार कुशरे, दीपा धुर्वे, ओमप्रकाश भारती, उर्मिला मड़ावी, इमला सैयाम, फूलसिंह परते, सखाराम इनवाती, ब्रजेश आत्राम, भानुप्रसाद मरकाम, कुसुम कुमरे, राकेश नारनोरे, दिलीप उइके, मोतीराम उइके, महेश घोरमारे, झनकार सिंह उईके, प्रेमसिंह मर्सकोले, खेमचंद मंडलवार, सरिता भारिया,अनुरसिंह उइके, मानसिह परते, सन्तोष कलई को शामिल किया गया. जिन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया.

बैठक में मंसाराम मड़ावी, हेमलाल धुर्वे, भरतलाल धुर्वे, सेवकराम धुर्वे, डॉ. घनश्याम परते, हरिश्चंद्र पन्द्रे, संपतसिंह सैयाम, पुष्तकला धुर्वे, दुर्गा कोराम, सुखसिंह नेताम, इंदर धुर्वे, गेंदसिंह धुर्वे, महल भलावी, शिव कुमार कुशरे, दुलेश मरकाम, सुजीत कुमार कुमरे सहित अन्य उपस्थित थे.


Web Title : FORMATION OF DISTRICT EXECUTIVE OF AKHIL BHARATIYA ADIVASI DHARMA PARISHAD