वनग्राम तल्लाबोडी में फाउंडेशन की टीम ने ग्रामीणो को किया कंबल का वितरण

बालाघाट. माता सावित्री बाई फुले की जयंती के अवसर पर 03 जनवरी को प्रबुद्ध तथागत फाउंडेशन बोरी लालबर्रा की टीम लौंगूर रेंज के वनग्राम तल्लाबोडी पहुंची. जहां कंबल वितरण और स्वास्थ शिविर का आयोजन कर सचिव महेंद्र मेश्राम, सहयोगी रफी अंसारी, यमलेश बंजारी एवं राहुल टेंभरे, रेंजर छत्रपालसिंह जादौन और परिक्षेत्र सहायक राजेश पथिक की उपस्थिति में किया गया.  

इस दौरान द्वारा सभी 35 ग्रामीणो को कंबल का वितरण किया गया. जबकि आयुर्वेद चिकित्सक रमेश सेवलानी के द्वारा करीब 50 लोगो का स्वास्थ परिक्षण कर निःशुल्क दवांइयां दी. इस अवसर पर समाजसेवी बच्चुराम वाधवानी के द्वारा अपने पिता स्व. अर्जुनदास वाधवानी के पुण्यतिथि के अवसर पर सभी उपस्थित महिला पुरूष और बच्चो को गर्म ईनर और बिस्किट का वितरण किया गया. इस अवसर पर वनरक्षक नरेंद्र ठाकरे, पंकज भारतीय, राकेश पंद्रे, चितौड सिंह भोयर और वनसुरक्षा समिति के अध्यक्ष भादो सिंह उईके सहित कई लोग उपस्थित थें. वापसी के दौरान फाउंडेशन की टीम द्वारा रास्ते में मिले बांस कटाई का कार्य कर रहे ग्रामीण श्रमिको को ठंड से बचाव के लिये कंबल दिया गया.


Web Title : FOUNDATION TEAM DISTRIBUTES BLANKETS TO VILLAGERS AT VANGRAM TALLABODI