पाईप लाइन मरम्मत के खोदे गये गढ्ढे में फंसा चारपहिया वाहन

कटंगी. शहर के बस स्टैंड में बीते दिनों पेयजल पाईप लाइन की मरम्मत के लिए नगर परिषद के कर्मचारियों ने गड्ढे की खुदाई की थी. इस गड्ढे को मरम्मत के बाद बंद कर दिया गया था, लेकिन मंगलवार और बुधवार को रिमझिम बारिश के बाद यह गड्ढा दलदल में तब्दील हो गया. इस गड्ढे में बुधवार को एक चारपहिया वाहन फंस गया. जिसे पहले एक अन्य ट्रक के माध्यम से बाहर निकालने की पुरजोर कोशिश की गई लेकिन सफलता नहीं मिली. जिसके बाद बस स्टैंड में मौजूद ऑटो चालकों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद वाहन को गड्ढे से बाहर निकाला गया. जिसके बाद वाहन चालक ने राहत की सांस ली और ऑटो चालकों को धन्यवाद दिया. ?

गौरतलब हो कि नगर परिषद कटंगी ने शहर में बेहतरीब तरीके से पाईप लाईन का विस्तार किया है. अब जब भी पाईप लाईन लिकेज होती है तो नगर परिषद को सड़क की खुदाई करनी पड़ती है और इस तरह के हादसे होते है. नगर में तमाम घटिया निर्माण कार्य और पाईप लाईन जैसे विस्तार कार्य उपयंत्री की निगरानी में हुए है. इन्होनें जितने भी कार्य करवायें है. वह केवल वर्तमान स्थिति को देखकर किये गये. उन्होनें कभी भविष्य की प्लानिंग को लेकर कार्य ही नहीं करवाया. उनके द्वारा जितने भी कार्य किए गये है. उन सभी में खोट निकालना कोई बड़ा काम नहीं है, फिर चाहे वह शहर के शापिंग काम्लेक्स ही क्यों ना हो. बता दें कि शहर में पाईप लाईन का विस्तार कार्य भी उनकी ही निगरानी में हुआ है. उन्होनें कई जगह सड़क के बीचों-बीच से पाईप लाईन का विस्तार करवा दिया है. लिहाजा उनकी गलतियों का खामियाजा नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है.


Web Title : FOUR WHEELERS TRAPPED IN PIT DUG FOR PIPE LINE REPAIRS