रमरमा र्माइंस में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आज

बालाघाट. नगर मुख्यालय से 30 किमी दूर रमरमा र्माइंस खदान के अंतर्गत आने वाले एक दर्जन से अधिक गांवों तथा स्कूल के बच्चो एवं मजदूरो के स्वास्थ्य परीक्षण को लेकर आज रविवार 29 अक्टूबर को एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है. निःशुल्क शिविर में डॉ. नरेन्द्र हरिनखेड़े हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ. बीएम शरणागत कार्डियोलॉजिस्ट, डॉ. हितेन्द्र राणा बीएमओ, डॉ. नीरज अरोरा वारासिवनी मरीजो का परीक्षण करेगें. शिविर में विभिन्न प्रकार की जांचें भी निःशुल्क की जाएगी तथा सभी मरीजो को दवाईयों का वितरण किया जाएगा.  

महावीर इंटरनेशनल एवं एपी त्रिवेदी संस द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर एवं निःशुल्क नेत्र परीक्षण चश्मा वितरण एवं मोतियाबिंद आपरेशन शिविर में स्कूली बच्चो का भी नेत्र परीक्षण किया जायेगा. जिस शिविर का शुभारंभ म. प्र. शासन के खनिज साधन मंत्री प्रदीप जायसवाल के हस्ते किया जाएगा. शिविर में 14 नेत्र शिविरो का आयोजन करने वाले समाजसेवियों का मंत्री श्री जायसवाल के हस्तें सत्कार भी किया जाएगा. शिविर में लगभग एक हजार रोगियों के उपचार के साथ भोजन की व्यवस्था भी आयोजक संस्था द्वारा की गई है. लोगों से अधिकाधिक संख्या में शिविर का लाभ लेने की अपील सुधीर भाई, किरण भाई, आशीष, हर्ष त्रिवेदी, एवं महावीर इंटरेशनल के अध्यक्ष राकेश सचान, जोन चेयरमेन सुशील जैन, महेन्द्र भाई टॉक, श्रीमती रीना कॉसल, राकेश जैन, पुरूषोत्तम चांवला ने की है.   

Web Title : FREE HEALTH CAMP HELD IN RUMMA RUMMINES TODAY