बैहर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं उपचार शिविर 7 को

बालाघाट. महावीर इंटरनेशनल, असाटी दवाखाना एवं लक्ष्य हरित बैहर, श्री विचक्षण जैन हास्पिटल एवं प्युरिटी सर्विसेस नागपुर के सहयोग से विशाल निःशुल्क जांच एवं उपचार शिविर का आयोजन कल 7 जनवरी रविवार को विवेक ज्योति ज्ञान पीठ, लामता रोड,बैहर में आयोजित किया गया है. त्रिलोकचंद शांतिदेवी कोचर ट्रस्ट, बालाघाट द्वारा प्रायोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं उपचार शिविर में नागपुर एवं बालाघाट के विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा चिकित्सा परामर्श किया जाएगा. डॉ. अंकित असाटी ने बताया कि श्री विचक्षण जैन हास्पिटल एवं प्युरिटी सर्विसेस नागपुर द्वारा निःशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर में पेट संबंधित बिमारियां, हड्डी रोग, हायड्रोसिल, हनियां, अपेंडिक्स, पित्ताशय में पथरी रोग, आंख संबंधित परेशानियां, बीपी, शुगर, छोटे बच्चों की निःशुल्क जांच विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा की जाकर उन्हें चिकित्सकीय परामर्श दिया जाएगा. शिविर में नागपुर एवं बालाघाट के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. प्रभाशंकर मिश्रा पेटविकार, जनरल सर्जरी एवं लॅप्रोस्कोपिक सर्जन, डॉ. शेफाली निलय शिंदे स्त्रीरोग एवं प्रसव विशेषज्ञ, डॉ. पराग जयपुरिया मुत्ररोग विशेषज्ञ, डॉ. भजन लिल्हारे छातीरोग एवं अस्थमा विशेषज्ञ, डॉ. ओम बघेले हड्डी रोग, जॉईंट रिप्लेसमेंट विशेषज्ञ अपनी निःाुल्क सेवाएं देंगे. शिविर में उपस्थित मरीजो की डॉक्टर की सलाह पर बी. पी., शुगर, ई. सी. जी जांच भी निःशुल्क की जाएगी.


Web Title : FREE HEALTH CHECK UP AND TREATMENT CAMP AT BAIHAR ON 7TH