पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण को संरक्षित करने पौधारोपण और कपड़े के बैग का वितरण, नारी मंच ने पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

बालाघाट. 5 जून पर्यावरण दिवस पर नारी मंच द्वारा लोगों को पर्यावरण का संदेश देते हुए ना केवल पौधारोपण किया गया बल्कि लोगों को पॉलीथिन छोड़कर, कपड़ा बैग इस्तेमाल करने के प्रति भी जागरूक करते हुए कपड़े बैग का वितरण किया गया.  नारी मंच द्वारा पर्यारण दिवस पर नारी मंच अध्यक्ष श्रीमती शांता तिवारी के नेतृत्व में प्रातः 10 पौधारोपण किया गया. जिसके उपरांत सायंकाल 6 बजे  काली पुतली चौक में पर्यावरण सुरक्षा पर संदेश देते हुए सभी को कपड़े के बैग का वितरण किया गया.  

वात्सल्य आराधना अध्यक्ष श्रीमती मीना चावड़ा ने कहा कि हर नागरिक का कर्तव्य है कि हमारे आसपास का पर्यावरण शुद्ध और स्वच्छ रखें. हमें इसके लिए हमेशा प्रयत्न करना चाहिए. आज हमने चारों तरफ से हमारी प्रकृति को बदल कर रख दिया है. ईश्वर ने हमें एक दूसरे का पूरक बनाया है लेकिन हमने प्रकृति को विकृत कर दिया है. अब हमें महसूस हो रहा है कि प्रकृति और शुद्ध पर्यावरण के बिना हमारा जीवन खतरे में है. अभी भी हमें संभल जाना चाहिए और हर नागरिक को जितना हो सके पर्यावरण बचाने में अपना योगदान देना चाहिए.   इस कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर, मीना चावड़ा, शशि तिवारी, शुभ्रा श्रीवास्तव, निर्मला त्रिपाठी, शशि पुरोहित, वंदना माऊली, श्रद्धा माऊली, रानी दीक्षित, किरण रायजादा, माधुरी अग्रवाल, सुरभी शर्मा, लीला मिश्रा सहित अन्य बहने शामिल थी.


Web Title : ON ENVIRONMENT DAY, WOMEN PLATFORM GIVES MESSAGE OF ENVIRONMENTAL PROTECTION BY PLANTING SAPLINGS AND DISTRIBUTING CLOTH BAGS TO PRESERVE THE ENVIRONMENT