जंगली सूअर के हमले से मौत

कटंगी. कटंगी क्षेत्र के कोयलारी बीट में जंगली सूअर के हमले से घायल शख्स की सरकारी अस्पताल कटंगी उपचार के लिए लाते वक्त रास्ते में मौत हो गई. प्राप्त जानकारी अनुसार कोयलारी निवासी 62 वर्षीय गुलाबचंद पिता भिवाजी कोल्हे, जंगल की तरफ बकरी चराने गया था. जहां वन्य प्राणी जंगली सुअर ने उन पर हमला कर दिया. जिसे परिजन उपचार के लिए सरकारी अस्पताल कटंगी ला रहे थे, इस दौरान ही घायल ने रास्ते में दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद तिरोड़ी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए सरकारी अस्पताल कटंगी लाया. यहां शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. वन विभाग ने पूरे मामले को संज्ञान में लेकर पंचनामा कार्यवाही की है. गौरतलब हो कि कटंगी क्षेत्र में आए दिन वन्य प्राणी जंगली सूअर के हमलों की वारदातें हो रही है ऐसे में वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है. ज्ञात हो कि वन परिक्षेत्र कटंगी में जंगली सूअर की तादाद काफी संख्या में बढ़ गई है ऐसे में कई बार जंगली सूअरों के झुंड को सड़क के किनारे और गांव के नजदीक विचरण करते हुए देखा जा रहा है. सूत्रों की माने तो जंगल के भीतर मिश्रित वनों की कटौती होने के कारण शाकाहार वन्य प्राणियों के लिए पर्याप्त मात्रा में भोजन नहीं है. जिस कारण वन्य प्राणी भोजन की तलाश करते हुए गांव के नजदीक आ रहे हैं. इस तरह की घटनाओं से जहां आमजन में भय का माहौल है वही वन्य प्राणियों के शिकार की घटनाओं में भी इजाफा हो रहा है.


Web Title : DEATH DUE TO WILD BOAR ATTACK