मित्र ही निकला चोर, मोबाईल से राशि हुई ट्रांसफर तो पता चला राज

बालाघाट. पान का धंधा करने वाले नरेन्द्र डोहरे, को उनके ही मित्र ने दगा देने का काम किया है, लेकिन सतर्कता और जागरूकता से नरेन्द्र डोहरे ने उसे पकड़ लिया. पीड़ित नरेन्द्र डोहरे की मानें तो उनका पान का व्यवसाय है. गत दिनों घर से उनका मोबाईल चोरी हो गया था. जिससे हमेशा से उनके घर आने-जाने, पारिवारिक परिचित बैहर चौकी निवासी नरेश नागदेवे पर शक था. चूंकि जिस दिन मोबाईल चोरी हुआ था, उस दिन उनके भाई के अलावा नरेश भी मौजूद था, जिससे पूछने पर भी, वह केवल मना करता रहा लेकिन गत दिनों जब उनके ऑनलाईन खाते से डेढ़ लाख रूपये एक महिला के खाते में भेजे गये, हालांकि 99 हजार ही खाता से ट्रांसफर हुए. चूंकि मोबाईल के गायब होने के बाद वह लगातार उसकी तलाश कर रहे थे. जिसके बारे में पता चलने पर परिचित युवक के पास मोबाईल मिला और उससे पता चला कि उसके खाते से राशि निकाली गई है. जो युवक नरेश नागदेवे ने अपनी बहन के खाते में डाले है. फिलहाल मामले में पुलिस ने पीड़ित की शिकायत लेकर जांच शुरू कर दी हैं.


Web Title : FRIEND TURNS OUT TO BE THIEF, MONEY TRANSFERRED FROM MOBILE