पर्यटन केंद्र के रूप में गांगुलपारा को किया जायेगा विकसित-मंत्री कावरे

बालाघाट. आयुष एवं जल संसाधन राज्यमंत्री रामकिशोर नानो कावरे ने आज 30 नवंबर को अधिकारियों के साथ बालाघाट तहसील के अंतर्गत पिपरटोला से गंगुलपारा रोड का निरीक्षण किया और 02 किलोमीटर लंबाई की इस सड़क के निर्माण की स्वीकृति के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया.  मंत्री कांवरे ने इस दौरान अधिकारियों से कहा कि गांगुलपरा को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाना है और यहां पर आवागमन की अच्छी सुविधा उपलब्ध कराना है. वर्तमान में गांगुलपारा गांव तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क नहीं है. अतः सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र कराया जाना है. सड़क निर्माण के लिए वन विभाग की अनापत्ति आदि की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करी जाये. जिससे यह कार्य शीघ्रता से प्रारंभ कर पूर्ण किया जा सकेगा. इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री फूलचंद सहारे सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे.


Web Title : GANGULPARA TO BE DEVELOPED AS TOURIST HUB: MINISTER KAVRE