गौ-सेवा सम्मान समारोह 12 को

बालाघाट. गौ-सेवा के भाव से पंचायत और ग्राम स्तर पर गौ-माता की सतत् निगरानी एवं उन्हें स्वास्थ्य सेवाऐं प्रदान वाले पशु स्वास्थ्य कार्यकर्ता गौ-सेवक एवं गौ-मैत्री को कल 12 सितंबर को आयोजित सम्मान समारोह गौ-पालन एवं पशुधन संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी श्री अखिलेश्वरानंद जी महाराज के हस्ते सम्मानित किया जायेगा. उक्ताशय की जानकारी संगठन के संरक्षक और वरिष्ठ पशु चिकित्सा सर्जन डॉ. घनश्याम परते ने देते हुए बताया कि कल 12 सितंबर को बालाघाट नगरीय क्षेत्र के मोती उद्यान में दोपहर एक बजे से जिले के 500 से अधिक गौ-सेवकों और गौ-मैत्री को गौ-पालन एवं पशुधन संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी श्री अखिलेश्वरानंद जी महाराज के हस्ते उनकी गौसेवा को देखते हुए सम्मानित किया जायेगा. इस सम्मान समारोह में गौ-सेवक मैत्री के संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राजेश धौलपुरे भी मौजूद रहेंगे. डॉ. परते ने आगे बताया कि गौ-सेवा, हिन्दु धर्म में एक पूजा मानी गई है तथा गौ-सेवकों और गौ-मैत्री द्वारा पंचायत से लेकर गांव- गांव तक गौ सेवा का कार्य किया जा रहा है, जिनके इस कार्य को सम्मानित करने कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.


Web Title : GAU SEVA SAMMAN CEREMONY ON 12TH