21 ग्रामों से निकली ग्राम मंगल पदयात्रा, श्री विष्णुधाम में जुटे हजारों ग्रामीण, पत्तल मंे भोजन कराकर दिया प्लास्टिक मुक्त का संदेश

बालाघाट. सात ग्राम केन्द्रो से होकर 21 ग्रामों से निकली ग्राम मंगल पदयात्रा अपने उद्देश्यों से जारूक रते हुए भरवेली क्षेत्र के ग्राम हीरापुर ईमलीटेकरा स्थित श्री विष्णुधाम पहुंचीगी.  गौरतलब हो कि यह ग्राम मंगल पदयात्रा समिति का दूसरा वर्ष था. जहां 13 ग्रामो से शुरू हुई ग्राम मंगल पदयात्रा 21 ग्रामों से निकाली गई.

सात ग्राम केन्द्रो से रवाना हुई ग्राम मंगल पदयात्रा

ग्राम मंगल पदयात्रा सात ग्राम केन्द्र मंे प्रथम ग्राम केन्द्र कुम्हारी से ग्राम मंगल पदयात्रा प्रारंभ होकर पाथरवाड़ा, कोल्हवा, ट्वेझरी, आंवलाझरी, भरवेली, हीरापुर ईमलीटेकरा विष्णुधाम पहंुचेगी. इसी तरह ग्राम केन्द्र बोदा से आंवझलारी, भरवेली और हीरापुर, ग्राम केन्द्र जागपुर से मंझारा, ट ्वेझरी, आंवलाझरी, भरवेली से हीरापुर, ग्राम केन्द्र टेकाड़ी से धनसुआ, मानेगांव और हीरापुर, ग्राम केन्द्र रावणबंदी से पायली, धनसुआ, मानेगांव और हीरापुर, ग्राम केन्द्र बगदर्रा से अमेड़ा खुटिया, बड़ा हीरापुर, मुंडीमाई और हीरापुर तथा ग्राम केन्द्र भरवेली पंचायत एवं हीरापुर पंचायत के सभी वार्डो से होकर हीरापुर ईमलीटेकरा श्री विष्णुधाम पहुंची.

हजारों ग्रामीणों ने लिया हिस्सा

ग्राम मंगल पदयात्रा के प्रभारी रवि प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया सभी ग्राम केन्द्र से ग्राम मंगल पदयात्रा प्रातः 8 बजे निकाली गई. जो इमलीटेकरा श्री विष्णुधाम पहुंची. जिसके बाद श्री विष्णुधाम पहुंचने पर दोपहर 12 बजे से हनुमान चालीसा का पाठ, सरस्वती वंदना और भारत माता की आरती की गई. वहीं सप्तक संगीत विद्यालय संचालक अशोक मिश्र के निर्देशन में विद्यालय के बच्चों द्वारा धार्मिक एवं राष्ट्रभक्ति से प्रेरित कार्यक्रमों और एकल अभियान के पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं द्वारा वनवासी राम कथा की प्रस्तुति दी गई. कार्यक्रम स्थल पर ग्रामीण हस्तकला, गृह उद्योग सामग्री और राष्ट्रीय साहित्य के स्टॉल भी लगाए गए थे. जिसका अच्छा प्रतिसाद मिला.  

भारत माता के साथ हिन्दु देवताओं की झांकियों ने मोहा मन

ग्राम मंगल पदयात्रा में भारत माता की झांकी के साथ ही भगवान शंकर-पार्वती, भगवार श्रीराम, भ्राता लक्ष्मण और माता सीता, मां सरस्वती और कृष्ण राधे की झांकियां आकर्षण का केन्द्र रही.

यात्रा के माध्यम से दिया संदेश

ग्राम मंगल पदयात्रा के माध्यम से ग्राम मंगल पदयात्रा समिति ने पर्यावरण संरक्षण में प्लास्टिक और पॉलीथिन मुक्त ग्राम संकल्पना, गौ-सेवा, जैविक कृषि, जल संरक्षण, धर्म जागरण, सामाजिक समरसता, शिक्षा-स्वास्थ्य और स्वच्छता और परिवार प्रबोधन का संदेश दिया.  

3 हजार लोगों ने पत्तल में किया भोजन

ग्राम मंगल पदयात्रा समिति ने प्लास्टिक मुक्त ग्राम संकल्पना का उदाहरण पेश करते हुए ग्राम मंगल पदयात्रा में जुटे 3 हजार ग्रामीणों को पत्तल में भोजन कराया. इससे पूर्व ग्राम मंगल पदयात्रा का जगह-जगह स्वागत मुरली बजाज के नेतृत्व में व्यापारी संघ, श्री राम मंदिर समिति, ग्राम पंचायत भरवेली और आवंलाझरी के पदाधिकारियों ने यात्रा का स्वागत करते हुए, यात्रियों को भोज्य सामग्री का वितरण किया. यात्रा के संपूर्ण संचालन में श्री विष्णुधाम ग्राम मंगल पदयात्रा समिति रवि श्रीवास्तव, विवेक दीक्षित, रवि शिववंशी, संजीव जायसवाल, ओमेंद्र तिवारी, विजेश बावने, अनीस धानेश्वर, श्यामकिशोर बिसेन, सुकीत साहू, अभिषेक जामदार,डॉ. जी. सी. पटले, राधेश्याम नगपुरे, दिलीप शिव और ग्राम हीरापुर के समस्त कार्यकर्ताओं का भरपूर योगदान रहा.


Web Title : GRAM MANGAL PADYATRA FROM 21 VILLAGES, THOUSANDS OF VILLAGERS GATHERED AT SHRI VISHNUDHAM, GAVE MESSAGE OF PLASTIC FREE BY FEEDING IN PATTAL