क्षेत्रिय खनिज मजदूर संघ के आह्रवान पर एचसीएल ठेका श्रमिकों ने किया काम बंद, सीएमडी से संघ प्रतिनिधियों ने की चर्चा, पांच मांगो पर बनी सहमति

बालाघाट. एशिया के सबसे बड़े हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड में कार्यरत संविदा और ठेका श्रमिको ने, क्षेत्रिय खनिज मजदूर संघ के आव्हान पर शनिवार को काम बंद किया और एचसीएल गेट के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की.  दरअसल, संघ पदाधिकारी, मलाजखंड पहुंचे सीएमडी से अपनी विभिन्न मांगो को लेकर चर्चा करना चाहते है, जिन मांगो को, क्षेत्रिय खनिज मजदूर संघ लंबे समय से उठाता आ रहा है, लेकिन प्रबंधन ने अब तक ध्यान नहीं दिया है.  

बताया जाता है कि गत शुक्रवार को सीएमडी शर्मा, एमटीए कार्यक्रम में शामिल होने, मलाजखंड पहुंचे थे, जिनसे संघ, चर्चा कर, अपनी मांगो को रखना चाहता था. इसी को लेकर शनिवार को संघ महासचिव अरविंद ठाकुर ने काम बंद हड़ताल का आह्रवान किया था. जिसका असर भी देखा गया. हालांकि पूर्व में काम बंद करने के साथ ही संघ ने, मलाजखंड के रास्तो को जाम करने का ऐलान किया गया था, लेकिन प्रशासन और पुलिस की आम लोगों को हड़ताल से दिक्कत ना होने की समझाईश के बाद क्षेत्रिय खनिज मजदूर संघ, ने शनिवार को परियोजना के गेट के सामने पंडाल लगाकर धरने दिया.  क्षेत्रिय खनिज मजदूर संघ महासचिव अरविंद ठाकुर ने बताया कि दोपहर संघ प्रतिनिधियों से सीएमडी ने प्रशासनिक अधिकारी की मौजूदगी में चर्चा की. जिसमें उन्होंने संघ की पांच मांगो पर सहमति दी है और अन्य मांगो को लेकर चर्चा करने की बात कही.  

संघ महासचिव अरविंद ठाकुर ने बताया कि एचसीएल चेयरमेन से मुलाकात कर हमने अपना मांग पत्र सौंपा है. जिसमें परफारमेंस रिवार्ड में नगद राशि की जगह गिफ्ट देने पर सहमति हुई है. इसके अलावा ठेका श्रमिको के स्वास्थ्य उपचार को लेकर चेयरमेन ने आश्वस्त किया है कि एचसीएल के डॉक्टर या बाहर से आने वाले डॉक्टरों से जांच के लिए श्रमिकों को फीस नहीं लगेगी और उन्हें दवाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी. बड़ी बीमारी के लिए आयुष्मान योजना के माध्यम से बड़े चिकित्सालयो में उपचार की सुविधा प्रदान की जाएगी. सेमी स्किल, स्किल और हाईस्किल के रोटेशन को कार्य की अवधि अनुसार तय किए जाने पर सहमति दी गई है. श्रमिको के पीएम को कलकत्ता से जबलपुर भविष्य निधि में जमा कराए जाने पर भी सहमति बन गई है. ग्रेज्युटी को लेकर विचार करने का भरोसा, चेयरमेन ने दिलाया है. इसके अलावा एचसीएल से निकलने वाले एसिड से प्रभावित ग्रामों के किसानों का मुआवजा के लिए टीम बनाए जाने पर सहमति हुई है. जिसमें एचसीएल, संघ प्रतिनिधि, तहसीलदार, पटवारी और ग्राम सेवक की टीम सर्वे कराकर उसका मुआवजा तय करेगी. उन्होंने कहा कि ठेका श्रमिको की मांग को लेकर क्षेत्रिय खनिज मजदूर संघ, हमेशा संघर्षरत रहा है और आगामी समय में भी श्रमिकों की समस्या को उठाता रहेगा.  सुबह से एचसीएल के सामने क्षेत्रिय खनिज मजदूर संघ के आंदोलन को देखते हुए प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड पर रही. एसडीएम अर्पित गुप्ता, स्वयं इस पर नजर रखे हुए थे. वहीं आंदोलन के मद्देनजर, एचसीएल के सामने पुलिस बल पर्याप्त संख्या में तैनात था.


Web Title : HCL CONTRACT WORKER STOPPED WORK ON THE CALL OF REGIONAL MINERAL WORKERS UNION, UNION REPRESENTATIVES DISCUSSED WITH CMD, AGREED ON FIVE DEMAND